Division level taekwondo competition : शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल के कक्षा सात के छात्र संयम अग्रवाल का चयन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा (Major Dhyan Chand Sports Competition) के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद से शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद (Shirdi Sai Public School, Moradabad) के संयम अग्रवाल का मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (Division level taekwondo competition) में चयन हुआ है।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के तहत प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। यह आयोजन खेल जगत फाउंडेशन (खजप) एवं खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग की देखरेख में होगा।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम 29 अगस्त 2023 से 27 दिसंबर तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों में होगा। जिसका आयोजन खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश एवं सहयोगी खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से होगा।

यह स्पर्धा पूर्णतः निशुल्क होगी। जिसमें हाॅकी, खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, हैंडबाल, रस्साकसी, वाॅलीबाल, ताइक्वांडो, कराटे, डांस एवं योग का आयोजन किया जाएगा। हर प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।

जनपद के इच्छुक खिलाड़ी 25 अक्टूबर को अपने-अपने संकुल में उपस्थित होकर पंजीकरण कराया गया। जिसमें रस्तोगी इंटर कॉलेज मुरादाबाद में 26 अक्तूबर दिन गुरुवार को प्रातः 09 बजे उपस्थित होकर मंडल स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 के लिए प्रतियोगिता कराकर चयन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं क्रीड़ा अधिकारी के देखरेख में चयनित खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बिजनौर में 31 अक्टूबर 2023 को संपन्न होगी। मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 जनपद बिजनौर में विजेता/चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता लखनऊ में भाग लेंगे। मालूम हो कि संयम अग्रवाल हिंदी दैनिक परिवर्तन की दौड़ के संपादक (वरिष्ठ पत्रकार) पवन कुमार अग्रवाल के बेटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *