सावन माह 4 जुलाई से 28 अगस्त तक, इन दिनों जाना हो दूसरे शहर के लिए सफर पर तो पहले पढ़ लें यह खबर

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्रावण माह 4 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। श्रावण मास का प्रथम सोमवार 10 जुलाई, श्रावण शिवरात्रि- 16 जुलाई, द्वितीय सोमवार- 17 जुलाई, तृतीय सोमवार- 24 जुलाई, चतुर्थ सोमवार- 31जुलाई, पंचम सोमवार- 07 अगस्त, षष्टम् सोमवार- 14अगस्त, सप्तम् सोमवार- 21 अगस्त और अष्टम् सोमवार 28 अगस्त को मनाया जायेगा। प्रत्येक श्रावण सोमवार एवं शिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों पर गंगाजल से जलाभिषेक किया जाता है।

इसी के मद्देनजर जनपद में श्रद्धालुओं की मार्ग सुरक्षा हेतु निम्नवत् डायवर्जन प्रस्तावित हैः-

टैफिक डायवर्जनः- दिनाक 07.07.2023 से 17.07.2023 तक-प्रथम, द्वितीय सोमवार व महाशिवरात्रि।

 दिनाँक-21.07.2023 को 18ः00 बजे से 24.07.2023 को 16.00 बजे तक- तृतीय सोमवार ।

 दिनाँक-28.07.2023 को 18ः00 बजे से 31.07.2023 को 16.00 बजे तक- चतुर्थ सोमवार।

 दिनाँक-04.08.2023 को 18ः00 बजे से 07.08.2023 को 16.00 बजे तक- पंचम् सोमवार ।

 दिनाँक- 11.08.2023 को 18ः00 बजे से 14.07.2023 को 16.00 बजे तक- षष्टम् सोमवार। दिनाँक-18.08.2023 को 18ः00 बजे से 21.08.2023 को 16.00 बजे तक- सप्तम् सोमवार ।

 दिनाँक- 25.08.2023 को 18ः00 बजे से 28.08.2023 को 16.00 बजे तक- अष्टम् सोमवार।

1. मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैण्ड (प्रेम वण्डर लैण्ड फ्लाई ओवर के नीचे) थाना कटघर से ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर, अफजलगढ़, शेरकोट, धामपुर होते हुए बिजनौर/हरिद्वार की ओर जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

2. मुरादाबाद से बिजनौर की ओर जाने वाले हल्के वाहन वाया टी0एम0यू0 से शेरूआ चैराहा, छजलैट, नूरपुर, होकर बिजनौर जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे (आवश्यकतानुसार मुरादाबाद नूरपुर,बिजनौर रोड पर कॉवड़ियों की संख्या अत्यधिक होने पर हल्के वाहन को ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, शेरकोट,धामपुर,नहटोर, झालू होकर बिजनौर जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे)

3. बिजनौर रोड से बरेली/रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर/बरेली जायेंगे। कांवड़ियें की संख्या एवं मार्ग की व्यस्तता के दृष्टिगत बिजनौर की तरफ से आने वाला हल्का वाहन अगवानपुर बाईपास से टी0एम0यू0 की तरफ से हाईवे होकर रामपुर-बरेली की तरफ पास कराया जा सकता है।

4. मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार/मुजफ्फरनगर को जाने व आने वाला भारी वाहन मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा जसपुर अफजलगढ़,धामपुर, बिजनौर से जायेगा।

5. मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवॉ, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, होकर बिजनौर/हरिद्वार पहुँचेंगे। (दिनॉक 07.07.23 से 17.07.23 तक)

 दिनाँक 07.07.2023 को 18ः00 बजे से 10.07.2023 को 16.00 बजे तक- प्रथम सोमवार।

 दिनॉक 14.07.2023 को 18ः00 बजे से 17.07.2023 को 16.00 बजे तक- द्वितीय सेामवार व महाशिवरात्रि पर्व। दिनाँक-21.07.2023 को 18ः00 बजे से 24.07.2023 को 16.00 बजे तक- तृतीय सोमवार ।

 दिनाँक-28.07.2023 को 18ः00 बजे से 31.07.2023 को 16.00 बजे तक- चतुर्थ सोमवार।

 दिनाँक-04.08.2023 को 18ः00 बजे से 07.08.2023 को 16.00 बजे तक- पंचम् सोमवार ।

 दिनाँक-11.08.2023 को 18ः00 बजे से 14.07.2023 को 16.00 बजे तक – षष्टम् सोमवार।

 दिनाँक-18.08.2023 को 18ः00 बजे से 21.08.2023 को 16.00 बजे तक- सप्तम् सोमवार ।

 दिनाँक- 25.08.2023 को 18ः00 बजे से 28.08.2023 को 16.00 बजे तक – अष्टम् सोमवार।

1. बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसें/बसें/ट्रक आदि) वाया मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवॉ, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुँचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुँचेंगे।

2. रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाला भारी वाहन (रोडवेज बसें/बसें/ट्रक आदि) वाया-शाहबाद, बिलारी होकर अस्थाई बस स्टैण्ड आजाद नगर कटघर पहुँचेंगी तथा इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जायेंगी।

3. मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैण्ड आजाद नगर कटघर से बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवॉ, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, होकर दिल्ली/मेरठ पहुँचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी तथा अन्य भारी वाहन मुरादाबाद से चलकर इसी मार्ग से दिल्ली/मेरठ की ओर जायेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

4. अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसें/बसें/ट्रक आदि) कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुँचेगें तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

5. महाराणा प्रताप चैक से जीरो प्वॉइंट पाकबड़ा तक का क्षेत्र नो-ट्रैफिक जोन रहेगा। मुरादाबाद शहर में दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जीरो प्वॉइंट पाकबड़ा से सम्भल कट की ओर तथा पाकबड़ा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक महाराणा प्रताप चैक से रामपुर रोड से हनुमान मूर्ति, कोहिनूर तिराहा, आर0टी0ओ0 आफिस तिराहा से सम्भल कट होते हुए जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *