भारत की आबादी में 6 पर्सेंट घट गए हिंदू, मुस्लिमों की बढ़ी संख्या

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब


सरकारी पैनल ने की 65 साल की स्टडी भारत में 1950 से 2015 तक 65 सालों के अंतराल में बहुसंख्यक हिंदुओं की आबादी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस अवधि में देश की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी में 6 पर्सेंट की गिरावट आ गई है। यही नहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे दूसरे देशों की तुलना करें तो वहां बहुसंख्यक मुस्लिमों की आबादी में हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है। The government panel did a 65-year study. In India, from 1950 to 2015, a huge decline was recorded in the population of the majority Hindus in the 65-year period. During this period, the share of Hindus in the country’s population has declined by 6 percent. Not only this, if we compare it with other countries like Pakistan, Bangladesh, the share of the majority Muslim population there has increased rapidly.

स्टडी के अनुसार एक तरफ भारत में हिंदुओं की हिस्सेदारी घट गई है तो वहीं अल्पसंख्यक मुस्लिमों, ईसाई, बौद्ध और सिखों की आबादी में इजाफा हुआ। वहीं हिंदुओं के अलावा जैन और पारसियों की भी आबादी में हिस्सेदारी इस अवधि में घटी है। स्टडी के अनुसार इस अवधि में आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी 5 फीसदी बढ़ी है। इसके अलावा ईसाइयों की हिस्सेदारी में 5.38 पर्सेंट, सिखों की 6.58 पर्सेंट बढ़ी है। यही नहीं बौद्धों की हिस्सेदारी भी बढ़ गई है। According to the study, on one hand the share of Hindus in India has decreased, while the population of minority Muslims, Mon Christians, Buddhists and Sikhs has increased. Apart from Hindus, the population share of Jains and Parsis has also decreased during this period. According to the study, the share of Muslims in the population has increased by 5 percent during this period, apart from this the share of Christians has increased by 5.38 percent, Sikhs by 6.58 percent. Not only this, the share of Buddhists has also increased.

रिपोर्ट के अनुसार 1950 में भारत की जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी 84 फीसदी थी। अब देश की जनसंख्या में हिंदू 78 फीसदी हैं। मुसलमान 65 साल पहले भारत की आबादी के 9.84 फीसदी थे, जो अब बढ़कर 14.09 पर्सेंट हो गए हैं। म्यांमार के बाद भारत अपने आसपास के देशों में दूसरे नंबर पर है, जिसके बहुसंख्यक समाज की आबादी में कमी आई है। According to the report, in 1950, the share of Hindus in India’s population was 84 percent. Now Hindus are 78 percent of the country’s population. 65 years ago, Muslims were 9.84 percent of India’s population, which has now increased to 14.09 percent. After Myanmar, India is second among the neighboring countries, where the population of the majority community has decreased.

म्यांमार में इस अवधि में बहुसंख्यक बौद्ध समुदाय की आबादी में हिस्सेदारी 10 फीसदी तक कम हुई है। वहीं भारत में हिंदुओं की आबादी में हिस्सेदारी 7.8 पर्सेंट घट गई है। भारत और म्यांमार के अलावा नेपाल की भी ऐसी ही स्थिति है। नेपाल में बहुसंख्यक हिंदुओं की आबादी में हिस्सेदारी 3.6 फीसदी कम हो गई है। In Myanmar, the population share of the majority Buddhist community has decreased by 10 percent during this period. In India, the population share of Hindus has decreased by 7.8 percent. Apart from India and Myanmar, the situation in Nepal is also similar. The population share of majority Hindus in Nepal has decreased by 3.6 percent.

पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने अपनी रिपोर्ट में कुल 167 देशों का अध्ययन किया है। स्टडी में कहा गया है कि दुनिया के ट्रेंड को देखते हुए भारत में एक स्थिरता पाई गई है। स्टडी का कहना है कि भारत में अल्पसंख्यकों को न सिर्फ संरक्षण प्राप्त है बल्कि उनकी जनसंख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।The PM’s Economic Advisory Committee has studied a total of 167 countries in its report. The study says that in view of the world trend, stability has been found in India. The study says that minorities in India not only get protection but their population is also increasing rapidly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *