राम मंदिर गर्भगृह में कल से शुरू होगा शिलाओं का संयोजन,मुख्यमंत्री योगी समेत तमाम संतों को भेजा गया आमंत्रण

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

राम मंदिर के भूतल का भव्य ढांचा तकरीबन तैयार है। छत का निर्माण आखिरी दौर में है। इसी के साथ निर्माण कार्य को अंतिम स्पर्श दिए जाने की तैयारी भी शुरू की जा चुकी है। मंगलवार को राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन का अधिकांश हिस्सा इस विमर्श में गुजरा कि मंदिर की प्रकाश व्यवस्था कैसी हो, मंदिर से जुड़ने वाले रामजन्मभूमि पथ और भक्ति पथ से लेकर राम पथ का निर्माण कब तक पूर्ण किया जाये तथा अंतिम चरण तक इसका क्या स्वरूप हो।

The grand structure of the ground floor of the Ram temple is almost ready. The construction of the roof is in the final stages. Along with this, preparations have also been started to give the final touches to the construction work. On Tuesday, most of the second day of the meeting of the Ram Mandir Construction Committee was spent in the discussion that how the lighting system of the temple should be, the Ramjanmabhoomi connecting to the temple From Path and Bhakti Path to Ram Path, by when should it be completed and what should be its form till the last stage.

सीएम की उपस्थिति में होगा कार्य का आरंभ

यात्री सुविधा केंद्र की क्या प्रगति है। छत का काम और तीव्रता के साथ पूरा किया जाय। इसी के साथ मंदिर की फर्श का निर्माण और गर्भगृह में नक्काशीदार शिलाओं का संयोजन होना है। इस कार्य का आरंभ एक जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य की उपस्थिति में होगा। इस अवसर के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने संतों को भी आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *