एडवाइजरी : आज रात 10 बजे से 15 घंटे भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद

India Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, दिल्ली। गणतंत्र दिवस की परेड और उसकी तैयारियों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है। इसमें पहले चरण में भारी वाहनों को प्रवेश दिल्ली में रविवार रात 10 बजे से बंद होगा, इसे सोमवार को डेढ़ बजे दोपहर में खोला जाएगा। इसी तरह 25 जनवरी की रात को भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा गणतंत्र दिवस पर डेढ़ बजे खुलेगा। इस दौरान दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। यह वाहन केएमपी से होकर निकलेंगे।

सुरक्षा व सुगम यातायात संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा पंचगांव चौक, मानेसर चौक, सिरहोल बॉर्डर व कापड़ीवास चौक पर जाम होने की परिस्थितियों में बिलासपुर, केएमपी, फर्रुखनगर, हिमगिरी चौक, हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर चौक, उद्योग विहार, खेड़की दौला टोल प्लाजा से यातायात के वैकल्पिक रास्ते निर्धारित किए गए है।दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को पचगांव चौक से सोनीपत के रास्ते से दिल्ली के बाहर निकाला जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने अपील जारी किया है कि इस दौरान वाहन निकालने से लोग बचें।

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने सुरक्षा प्रबंधों पर तैनात किए गए पुलिस बल का निरीक्षण उच्च अधिकारियों व थाना प्रबंधकों की ओर से समय-समय पर किया जाएगा। प्रत्येक जगह की हालात का मुआयना करते हुए उचित पुलिस सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी व ट्रैफिक पुलिस के लोग अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में गस्त करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *