मौसम: मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश

India Uttar Pradesh

पश्चिमी यूपी में बुधवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर तक जहां झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। वहीं दोपहर बाद आसमान पर बादल छा गए। इसके बाद धूल भरी आंधी चली और कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं जिन किसानों की फसलें खेतों में थ्रेसिंग के लिए पड़ीं हैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दीं। वहीं बागपत के खट्टा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला समेत आठ वर्ष की बच्ची झुलस गई। इसमें महिला की मौत हो गई।
मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में बुधवार को दोपहर तीन बजे के बाद से मौसम में अचानक बदलाव आ गया। देखते ही देखते धूल भरी तेज आंधी चलने का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे राहगीरों और खेतों में काम करने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तेज आंधी के बाद कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। बूंदाबांदी पड़ने से खेतों की सिंचाई करने वाले किसानों को बारिश का लाभ होगा तो वही खेतों में पड़ी गेहूं की कटी फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बेमौसम बारिश से किसानों की चिंताएं लगातार बढ़ रही है। किसानों का कहना है कि उनके खेतों में अभी गेहूं की कटी फसल पड़ी हुई है, जिससे यह बेमौसम बारिश उनकी फसल को नुकसान पहुंचाएगी।
मेरठ देहात क्षेत्र में बुधवार शाम को धूल भरी आंधी चलने के कारण कई मकानों की छतों से टीन उड़कर सड़क पर जा गिरी, तो कई जगह धूल के गुबार ने राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया।
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, बच्ची झुलसी,
बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव मे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो महिलाएं व बच्ची झुलस गए। घायलो को उपचार के लिए एक नर्सिग होम में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
खट्टा प्रहलादपुर निवासी पुष्पा (40) पत्नी बिट्टू, पूजा पत्नी पवन व आठ वर्षीय बच्ची परी पुत्री पप्पू एक ही परिवार के सदस्य हैं। बुधवार दोपहर यह दोनों महिलाएं घर पर काम कर रही थी और बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान अचानक बारिश में आकाशीय बिजली उनके घर पर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दोनो महिला व बच्ची गंभीर रूप से झुलस गए।
परिजन गंभीर हालत में तीनों को बागपत के एक नर्सिग होम में ले गए जहां हालात बिगड़ने पर पुष्पा की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पर लोगो की भीड़ लगी रही।
बिजनौर जनपद में आंधी के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज नरम कर दिया। यहां शाम पांच बजे तेज आंधी शुरू हो गई। आंधी से धूल के गुब्बार उठ गए। आंधी के बाद शहर की बिजली गुल हो गई। कई जगह पेड़ भी गिर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *