सितारा ए उर्दू अदबी अवार्ड से सम्मानित किया गया कई हस्तियों को

India Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, संभलः नगर के मिशन इंटरनेशनल स्कूल चौधरी सराय सम्भल के प्रांगण में अल्लामा इक़बाल की स्मृति में चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमो के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ मोहम्मद शादाब ने तिलावते कलाम ए पाक से किया। उसके बाद मुनज़्ज़ा इसरार और तनवीर अशरफी ने नाते पाक से किया। जियाउर रहमान बरकाती फ़ैज़ अली सुंदस फातिमा आतिका आरिफ तरानुम शायना, अलीमा आसिफा फ़ैज़ अली आदि स्कूली बच्चो ने अल्लामा इक़बाल के लिखे कलाम पेश किए।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में सैय्यद मोहम्मद बाबर अशरफ ने कहा कि अल्लामा इक़बाल की शायरी दुनिया भर के लिए इंसानियत का पैगाम देती है। आज आवश्यकता है कि अल्लामा की शायरी के ज़रिए दिए गए संदेश को अपने जीवन मे अपनाने की जिससे दीन और दुनिया संवर जाए। राजपुताना मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर मोहम्मद हुसैन जाफरी ने कहा कि अल्लामा इक़बाल का उर्दू अदब में सर्वाेच्च स्थान है। सैय्यद हुसैन अफसर ने अल्लामा इक़बाल सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वकार रोमानी ने उर्दू के प्रसार के लिए आगे आने का आह्वान किया। आबिद हैदरी ने साप्ताहिक कार्यक्रमो के बारे में बताया।

इस अवसर पर प्रोफेसर मोहम्मद हुसैन जाफरी को नदीम तरीन एजुकेशनल अवार्ड, लाईक रिज़वी को सआदत अली सिद्दीकी अवार्ड, साद नोमानी को मौलाना असद इस्राइली अवार्ड,डॉ मुनव्वर ताबिश को हाफिज़ नोमानी अवार्ड, मुजहिदुल इस्लाम को फुरकान सभली अवार्ड, प्रोफेसर इराक रज़ा ज़ैदी को अंदलीब शादनी अवार्ड, सैय्यद मोहम्मद बाबर अशरफ को शाह मुरादुल्ला अंसारी अवार्ड और सैय्यद अजहर हुसैन आह सम्भली को हनीफ तरीन अवार्ड पेश किया गया। जबकि, सैय्यद हुसैन अफसर शेख वकार रोमानी, डॉ क़िश्वर जहां ज़ैदी, कशिश वारसी, ताहिर सलामी,डॉ शहजाद अहमद, शफ़ीक़ बरकाती मीर शाह हुसैन आरिफ डॉ इज़्ज़ा मोइन, डॉ रियाज़ अनवर डॉ मोहम्मद फहीम, डॉ फहीम अहमद, हाफिज मेहदी हसन, तरन्नुम खातून, जोह फशा इमरान खातून, डॉ जीनत ज़हरा, तौफीक आज़ाद, हाफिज़ खान, फरीदा बेगम, सुल्तान खां कलीम, हाजी यामीन बरकाती,तनवीर अशरफी, फरमान हुसैन अब्बासी, गुलशन जहां, अदीबा बरकाती,शाह आलम रौनक़, बदर जमाल आदि को सितारा ए उर्दू अदबी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज, आज़ाद गर्ल्स कॉलेज,गॉड्स ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल, कन्ज़ा फरोगे उर्दू सोसाइटी, जेड यू इंटर कॉलेज,अलनूर पब्लिक स्कूल हाजी हबीब मेमोरियल स्कूल मछारी, अलक़दीर इंटर कॉलेज,बुरहानी दवाखाना और मिशन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानचार्याे को उर्दू अदब की खि़दमत के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य रूप से शाह आलम रौनक़, मोहम्मद ज़ुबैर, मीर शाह हुसैन आरिफ़, डॉ शावेज़, डॉ मुनव्वर ताबिश, कशिश वारसी, तौफीक आज़ाद, फरमान हुसैन अब्बासी, क़िश्वर जहां ज़ैदी, आदि रहे। अध्यक्ष्ता इराक़ रज़ा ज़ैदी एवं संचालन शफीक़ बरकाती ने किया। अंत मे प्रबंधक मुशीर खां तरीन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *