राज्य स्थापना दिवस की 22 वीं वर्षगांठ पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बोले- अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया, अब पीएम मोदी कर रहे विकसित

Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

रुद्रपुर : राज्य स्थापना दिवस की 22वी वर्षगांठ पर भाजपा जिला कार्यालय में विचार गोष्ठी एवं राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घघाटन कैबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी , निवर्तमान जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ एवं जिला कार्यक्रम प्रभारी तरुण बंसल जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी विवेक सक्सेना, अनिल चौहान और बलराज पासी को शाल उड़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हम राज्य स्थापना दिवस की 22वी वर्षगाठ मना रहे हैं, निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य का गठन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था ओर उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवार रहे हैं। प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड राज्य को देश के सर्वश्रठ राज्य के रूप में विकसित करने की ओर लगातार कार्य कर रहे हैं । जोशी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड देश के आदर्श राज्य के रूप मे भारत के मानचित्र पर नजर आएगा।

इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रीत ग्रोवर, कार्यक्रम संयोजक योगेश वर्मा, केके दास, वेद् ठुकराल, अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, हरीश भट्ट, उपेंद्र चौधरी, राजकुमार साह, अजीत साह , नेतृपाल मौर्या, युवा नेता मोहित कक्कड़, भारत भूषण चुघ, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *