बुलडोजर बाबा के अफसर ने बेटी के घर को किया सील तो विवादित सपा नेता ने अपर नगर आयुक्त को धमकाया

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता युसूफ मलिक का वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बकाया वसूली में जुटी नगर निगम की टीम से विवाद हो गया। इस पर आपा खोए सपा नेता ने अपर नगरायुक्त को धमका दिया। इससे गुस्साए निगम कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। इसके बाद से नगर में शाम का सफाई अभियान पूरी तरह से ठप हो गया है और अब सपा नेता पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

अखिलेश यादव की सरकार में विवादों में रहे हैं युसूफ मलिक

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता युसूफ मलिक को कौन नहीं जानता वह 5 साल पहले तक मुरादाबाद में अपने कारनामों के कारण खासे चर्चित रहे हैं उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सरकार में पुलिस और प्रशासन को कुछ नहीं समझा और जो चाहा वह किया इसी के चलते वह कई बार विवादों में फंसे और उनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हुए। बावजूद इसके सपा नेता युसूफ मलिक के तेवर कम नहीं हो रहे हैं जबकि इस समय प्रदेश में बुलडोजर बाबा की सरकार ने शपथ ग्रहण कर ली है।

मुरादाबाद नगर निगम कार्यालय पर हड़ताल करके प्रदर्शन करते कर्मचारी

सपा नेता युसूफ मलिक की बेटी का सील किया मकान

मुरादाबाद में नगर निगम ने गृहकर व व्यवसायिक कर वसूली के लिए अभियान चला रखा है। अभियान की कमान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने संभाल रखी है। बताते हैं कि शनिवार को टीम ने यूसुफ मलिक की पुत्री का मकान बकाया में सील कर दिया था। यह मामला कटघर थाना अंतर्गत संभल फाटक के पास का है।

इसी से खफा होकर यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त से टेलीफोन से वार्ता की थी। अपर नगरायुक्त ने बताया कि यूसुफ मलिक ने उनसे तत्काल सील खोलने को कहते हुए धमकाया कि मैं गैंगस्टर रह चुका हूं और मर्डर भी कर चुका हूं। मकान की सील नहीं खुली तो सबको देख लूंगा। अपर नगरायुक्त का कहना है कि धमकी भरे फोन से स्टाफ में दहशत है। जानकारी मिलने पर नगर निगम के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल कर दी है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह सिविल लाइंस थाने में तहरीर दे रहे हैं। अपर नगरायुक्त ने घटना से पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया है जिसके बाद कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

सपा नेता की कथित धमकी के बाद कर्मचारियों के साथ बैठक करते अपर नगरायुक्त अनिल सिंह।

सपा नेता बोले-बेटी को घर में बंद करके लगाई सील

दूसरी तरफ सपा नेता युसूफ मलिक का कहना है कि हाउस टैक्स जमा होने पर भी उनकी बेटी के मकान में सील लगा दी गई। निगम कर्मियों ने उसकी बेटी के मकान के अंदर होने पर बाहर से सील लगा दी। उन्होंने कहा कि गृहकर जमा करने की आठ हजार की रसीद उनके पास है। उन्होंने कर्मचारियों पर हाउस टैक्स के नाम पर घूस लेने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कर्मियों के रिश्वत लेने के साक्ष्य भी उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने अपर नगरायुक्त को धमकाने से इन्कार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *