Government KGK Homeopathic Medical College में महिला सप्ताह के पहले दिन समझाया नारी सशक्तिकरण का महत्व

लव इंडिया, मुरादाबाद। राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल मुरादाबाद के प्राचार्य प्रो.डॉ. प्रमोद‌कुमार सिह निर्देषन में महिला सप्ताह का प्रारम्भ । मार्च से हो गया। कम्युनिटि विभाग से कम्यूनिकेटर कर विभाजाध्यक्ष डॉ. कृष्णवीर सिंह ने महिला सप्ताह के प्रथम दिन शनिवार को बीएच एमएस के छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगिता एवं बेटी को नहीं पढ़ने दिमा बाद में बेटी पढ़ कर डाक्टर बनी और इलाज किया तो अपनी गलती का अहसास था।

प्रवीण ठाकुर एवं सोनम पुण्डीर ने भाषण में बाजी मारी। साथ नुक्कड़ नाटक में पेजयी 2024 घषित किया गया। डॉ. कृष्णवीरसिंह ने बताया कि अगामी 8 मार्च को महिला दिवस पर विजयी छात्रों को पुरुस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में डॉ.अनिल कुमार सिंह, डॉ.डी मुकेश रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!