कर्तव्य और संस्कार व्यक्ति एवं संस्था को बनाते हैं महान: रामपाल सिंह

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। गत माह 14 जून से 21 जून तक नगर पालिका परिषद के विशाल मैदान में चले आठ दिवसीय योग महोत्सव में सहयोगी रहे 65 समाजसेवियों एवं कर्मचारियों का नगर पालिका परिषद एवं हिंदू जागृति मंच ने संयुक्त रूप से सम्मान एवं अभिनंदन किया।

नगर के डी के रिसॉर्ट में नगर पालिका परिषद एवं हिंदू जागृति मंच का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद के कर्मचारी एवं विभिन्न संस्थाओं के संस्था संचालक एवं समाजसेवियों को भगवा पटके धारण कराए तथा सम्मान पत्र भेंट कर समाज को अच्छा बनाने की प्रेरणा दी।

सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र तथा अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह, हिंदू जागृति मंच के अनंत कुमार अग्रवाल, नेहा मलय, दिनेश कुमार जाटव, अरुण कुमार अग्रवाल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पूजन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद के विशाल मैदान में प्रथम बार आयोजित आठ दिवसीय योग महोत्सव की सराहना करते हुए कार्यक्रम को अनूठा, दिव्य और भव्य बताकर उसमें तन- मन- धन और समय अर्पित करने वाले सभी महानुभावों की भूमिका की सराहना की।

जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने हिंदू जागृति मंच द्वारा निरंतर चलाए जा रहे कार्यक्रमों तथा संगठन के नाम जुड़ी अनेक उपलब्धियों का वर्णन किया। अजय कुमार शर्मा ने संभल के सभी तीर्थों को अतिक्रमण मुक्त करके सीमांकन करने, उनका जीर्णोद्धार करने, अमृत सरोवर के रूप में तीर्थों का विकास करने, संभल को दुर्गंध मुक्त करने, पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित करने का अभियान चलाने की बात उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी के समक्ष रखी।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह ने कहा कि नगर को सुंदर बनाना, स्वच्छ रखना, जल निकासी की समुचित व्यवस्था करना, अतिक्रमण मुक्त करना, पॉलीथिन का बहिष्कार करना, वृक्षारोपण करना तथा प्रशासन के निर्देशन में नगर की आवश्यकता अनुरूप निरंतर कुछ अच्छा करते रहना प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद के साथ-साथ संपूर्ण समाज की जिम्मेदारी है, और कर्तव्य भी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के अधिकार नहीं बल्कि कर्तव्य और संस्कार व्यक्ति को या संस्था को महान बनाते हैं। उन्होंने हिंदू जागृति मंच की पहल को प्रेरक बताया।

उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन द्वारा संचालित कोई योजना अथवा कार्यक्रम जन सहभागिता से ही पूर्ण हो सकता है। उन्होंने प्रशासनिक अमला और समाज के आपसी सहयोग से इतिहास महापुरुष राजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित करने तथा तीर्थों को पुराने स्वरूप में लौटाने की योजना को विस्तार से समझाया। तीर्थ नगरी ऐतिहासिक संभल की धरोहर को संरक्षित करने परंपराओं को जीवंत करने में लगे हिंदू जागृति मंच सहित सभी संगठनों के कार्यों को प्रेरणास्पद बताते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

भाजपा नेता दिनेश कुमार जाटव, बिशनलाल, परीक्षित मोंगिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक प्रेम रस्तोगी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा, संतोष कुमार गुप्ता, विकास कुमार वर्मा सरिता गुप्ता, सीमा आर्या, शालिनी रस्तोगी, प्रीति शर्मा, सुनीता यादव, सुभाष चंद्र मोंगिया, सुभाष चंद्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिनंदन कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध की।

गत माह 14 जून से 21 जून तक चले आठ दिवसीय योग महोत्सव/ योग दिवस कार्यक्रम की सफलता में तन- मन- धन एवं समय अर्पित करने वाले हिंदू जागृति मंच सहित विभिन्न संगठनों के 65 समाजसेवियों तथा नगर पालिका परिषद के स्टाफ को भगवा पटके धारण कराकर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह तथा हिंदू जागृति मंच के पदाधिकारियों ने अभिनंदन पत्र भेंट किए।

सम्मानित होने वालों में बबीता भारद्वाज, संजय गुप्ता, महावीर सिंह, राजेंद्र गुर्जर, वैभव गुप्ता, आशा गुप्ता, संध्या अग्रवाल, प्रकाश निरीक्षक महीपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंचल कुमार, मुकेश शर्मा, संतलाल गंभीर सहित 65 लोग रहे। समारोह की अध्यक्षता हिंदू जागृति महिला मंच के प्रदेश अध्यक्ष नेहा मलय ने की तथा संचालन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *