फेरी के पावन अवसर पर जंगल वाले बाबा त्यागी जी महाराज के संरक्षण में निकली भव्य शोभायात्रा

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति वीडियो

लव इंडिया, संभल। फेरी के पावन अवसर पर जंगल वाले बाबा त्यागी जी महाराज एवम राष्ट्रीय संरक्षक श्री आदिगुरु शंकराचार्य नारायणी सेना बद्रीनाथ पीठ के स्वामी सोमानंद सरस्वती जी महाराज एवम कार्यकारी संरक्षक अनंत अग्रवाल के साथ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ जी के संरक्षण में घोड़ों, मोटर साइकिलों, ट्रैक्टरों एवम गाड़ियों से निकाली गई। दसों हजार भक्तों के साथ लगभग पांच किलोमीटर विशाल शोभा यात्रा में रहना हुआ।

अनंत जी के साथ, सौरभ जी, परीक्षित जी, प्रेम जी, डॉक्टर वी पी सिंह, महेंद्र स्वामी जी, धीरेंद्र जी रहे जबकि मुख्य रथ के सारथी के रूप में सुनील सैनी रहे। शोभा यात्रा में शामिल रहते स्वामी जी ने कहा कि ये परिक्रमा और इस परिक्रमा की शोभा यज्ञ, 181 कलशों की यात्रा निश्चित ही विश्व को सुख,समृद्धि और शांति प्रदान करेगी, सनातन का विकास होगा, लोगों मैं धर्म के प्रति निष्ठा बढ़ेगी और जल्दी ही भगवान कल्कि का यहां अवतरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *