सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अशोक यादव सात किलो गांजा समेत गिरफ्तार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट युवा-राजनीति

लव इंडिया, अंबेडकरनगर। ओमप्रकाश राजभर के करीबी नेता और सुभासपा के प्रदेश सचिव को अंबेडकरनगर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के चलाए गए अभियान में पकड़े अशोक यादव के पास से करीब सात किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं सुभासपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सचिव अशोक यादव की गिरफ्तारी को सियासी साजिश बताया है।

Omprakash Rajbhar’s close leader and state secretary of Subhaspa has been arrested by the Ambedkar Nagar police and sent to jail. About seven kilos of ganja was recovered from Ashok Yadav, who was caught in the operation conducted by the police. On the other hand, Subhaspa District President has termed the arrest of State Secretary Ashok Yadav as a political conspiracy.

दरअसल, सम्मनपुर थाने की पुलिस ने सात किलो 150 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने कुर्की बाजार पावर हाउस के पास स्थित पुलिया के निकट अशोक यादव पुत्र श्रीराम निवासी कुर्की बनगवां कोतवाली अकबरपुर और उमाशंकर राजभर पुत्र बिरजू निवासी परस कटुई थाना सम्मनपुर को सात किलो 150 ग्राम अवैध गांजे व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

In fact, the police of Sammanpur police station arrested two people with seven kg 150 grams of ganja and a motorcycle. As part of the ongoing campaign against crime and criminals, the police team seized 7 kg 150 grams of illegal hemp to Ashok Yadav s/o Shriram resident of Kurki Banagwan Kotwali Akbarpur and Umashankar Rajbhar s/o Birju resident of Paras Katui police station Samanpur near the culvert located near Kurki Bazar Power House. And arrested with the motorcycle. Action has been taken against both of them under the NDPS Act.

सुभासपा के प्रदेश सचिव अशोक यादव का ओमप्रकाश राजभर के साथ फाइल फोटो, जो फिलहाल, जेल में है

कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई कि अशोक यादव सुभासपा के प्रदेश सचिव हैं। खबर फैलते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई। सुभासपा जिलाध्यक्ष जगलाल राजभर ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बता दिया। उन्होंने कहा कि अशोक यादव हार्ट के मरीज हैं। वह इलाज करने गए थे। उन्हें फंसाया जा रहा है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कुर्की निवासी अशोक यादव को ओम प्रकाश राजभर का काफी करीबी माना जाता है. उन्हें हाल ही में सुभासपा के संगठन विस्तार के दौरान पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया गया था. जनपद में ओम प्रकाश राजभर के दौरे के दौरान अशोक साथ नजर आते थे. वहीं रविवार को पुलिस ने अशोक को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

During the action, it came to light that Ashok Yadav is the state secretary of the Subhaspa. Political excitement increased as the news spread. Subhaspa District President Jaglal Rajbhar called this arrest a political conspiracy. He said that Ashok Yadav is a heart patient. He went for treatment. They are being framed. Ashok Yadav, a resident of Kurki under Sammanpur police station area, is considered very close to Om Prakash Rajbhar. He was recently made the state secretary of the party during the organization expansion of Subhaspa. During the visits of Om Prakash Rajbhar in the district, Ashok was seen with him. On the other hand, on Sunday, the police arrested Ashok on the charges of smuggling marijuana.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अशोक यादव पुलिस अभिरक्षा में बरामद गांजा के साथ

सम्मनपुर थानाध्यक्ष दीपक रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अशोक यादव और एक अन्य व्यक्ति उमाशंकर राजभर निवासी कटुई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के पास से 7 किलो गांजा बरामद किया था. इसके साथ ही एक बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

Sammanpur Police Station President Deepak Raghuvanshi said that on the information of the informer Ashok Yadav and another person Umashankar Rajbhar resident Katui have been arrested. The police had recovered 7 kg of ganja from both of them. Along with this, a bike has also been recovered. Taking legal action against both the accused, the police have sent them to jail.

सुभासपा के प्रदेश सचिव की गिरफ्तारी के बाद जनपद में सियासी हलचल बढ़ गई है. भाजपा के साथ सुभासपा का गठबंधन होने के नाते भी सियासी तापमान बढ़ गया है. अशोक यादव की गिरफ्तारी के बाद ओमप्रकाश राजभर को आफत में डाल दिया था. वहीं, सुभाषपा के जिला अध्यक्ष जगलाल राजभर ने पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अशोक यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश के तहत हुई है. लेकिन अशोक यादव की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है.

After the arrest of the state secretary of Subhaspa, the political stir has increased in the district. Due to the alliance of Subhaspa with BJP, the political temperature has increased. After the arrest of Ashok Yadav, Omprakash Rajbhar was put in trouble. At the same time, Subhashpa’s district president Jaglal Rajbhar has questioned the police action itself. He said that the arrest of Ashok Yadav was done under a political conspiracy. But after the arrest of Ashok Yadav, he has been removed from the post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *