कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव को मिला बेस्ट रिसर्चर अवार्ड

टेक-नेट शिक्षा-जॉब

निर्भय सक्सेना, बरेली। कंप्यूटर साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार यादव को विजयवाड़ा की संस्था आई जे एम टी एस टी की तरफ से बेस्ट रिसर्चर 2022 का अवार्ड दिया गया है। विजयवाड़ा की इस संस्था द्वारा यह अवार्ड विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।

डॉ राकेश कुमार यादव विगत 15 वर्ष से मुरादाबाद के आईएफटीएम विश्वविद्यालय में टीचिंग और रिसर्च के लिए काम कर रहे है। अनेक छात्र छात्राओं ने राकेश कुमार यादव के निर्देशन में एम टेक और पीएचडी में भी काम किया है। वर्तमान में डॉ राकेश कड़ी मेहनत से रिसर्च के लिए काम कर रहे हैं। वैसे तो कंप्यूटर के सभी विषयों में राकेश यादव को महारत हासिल है लेकिन इमेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग उनका प्रिय विषय है जिस पर उनके कई लेख और शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। आगे भी उनका कई आगामी शोध पत्रों पर काम चल रहा है। अभी कुछ समय पहले ही डॉ अभिषेक मिश्रा के साथ मिलकर उन्होंने मशीन लर्निंग विषय पर पुस्तक लिखी हैं जिसकी पूरे उत्तर भारत मे जबरदस्त मांग रही है। इससे पहले भी डॉ. राकेश यादव को बहुत सारे अवार्ड मिल चुके है।

डॉ.राकेश मूल रूप से इलाहाबाद के रहने वाले है। उनके पिता पेशे से बकील है । बचपन से ही तीव्र बुद्धि के राकेश यादव हमेशा ही कुछ नया करने को तैयार रहते है। अपनी सफलता का पूरा श्रेय डॉ. राकेश यादव अपनी पत्नी को देते है जिनके बिना उनका आगे बढ़ना नामुमकिन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *