जानवरों के ओझ धार्मिक स्थल के पास फेंके, हंगामा

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल। थाना हयातनगर की पुलिस चौकी सराय तरीन के मोहल्ला सब्जी मंडी आर्य समाज मंदिर के पीछे आने जाने वाले रास्ते पर ओंकार के प्लाट पर ईद उल अजाहा पर होने वाली जानवरों की कुर्बानी के ओझ को किसी असामाजिक तत्व के लोगों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य वहां पर डाल दिया जब सुबह को प्लाट मालिक ओंकार और आसपास के हिंदू लोगों को इस बात की पता लगी तो हिंदू संगठनों में रोष व्यक्त हो गया।

इस की शिकायत वार्ड मेंबर बबलू एडवोकेट से कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना पाकर एकदम मौके पर पहुंच गए और वहां से उस गंदी को हटाकर माहौल को खराब होने से बचाया। हिंदू संगठनों का कहना है यह पुलिस की ढिलाई का कारण है क्योंकि 3 वर्षों से लगातार असामाजिक तत्व के लोग माहौल खराब करने के उद्देश्य से हर साल आर्य समाज मंदिर के पीछे ही इस गंदगी को डालते हैं तथा हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर पुलिस से असामाजिक तत्व का पता लगाने की गुहार की है।

प्रदर्शन करने वालों में करुणा मैडम भोला ओंकार सोनू पराग पंकज बाबूराम नीरज गिर्राज भंडारी अमरपाल कौशल विकास कल्लू खुशी पाल सफीक गुड़ वाले आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *