मुरादाबाद में दिव्य शोभायात्रा आज, दोपहर तीन बजे से होंगे भगवान जगन्नाथ के दिव्य दर्शन

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का विशाल आयोजन मुरादाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों को अन्तिम रुप देते हुए इस बार दस हजार भक्तों की व्यवस्था की तैयारी की गई है।

रविवार 2 जुलाई को निकलने वाली उनतीसवीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा मुरादाबाद मेंभगवान जगन्नाथ मन्दिर, कानून गोयान से मण्डी चौक, अमरोहा गेट, टाउन हॉल, गुरहटटी, ताड़ीखाना, बुधबाजार, एस एस के स्कूल में विश्राम लेगी तत्पश्चात हजारों भक्तों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भण्डारा रहेगा।

क्रेन द्वारा भगवान को छप्पन भोग, विदेशी भक्तों द्वारा संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजनोत्सव में वृन्दावन, नोयडा, फरीदाबाद, अलीगढ़, हल्द्वानी, हरिद्वार, हिमाचल प्रदेश, लुधियाना आदि जगहों से भक्त समूहों द्वारा किया जायेगा।

आचार्य धीरशान्त दास अर्द्धमौनी ने बताया कि विगत अठ्ठाईस वर्षों से मुरादाबाद में भगवान जगन्नाथ का उन्तीसवा महोत्सव गवर्नमेंट कॉलेज प्रातः 11 बजे छप्पन भोग एवं आरती से आरम्भ होगा। अपराह्न 3 बजे भगवान जगन्नाथ, बल्देव एवं सुभद्रा महारानी को विशालकाय रथ पर विराजमान होंगे जिनको हजारों महिला एवं पुरुष रस्सी के सहारे खींचते हुए ले जाते हैं। आज की बैठक में वैष्णव भक्तों को रथ की सुरक्षा, बिजली के तारों से बचाव, लोगों को रथ से पांच फीट दूर रखना, बच्चों एवं वृद्धों का विशेष ध्यान जैसे मुख्य कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया।

बैठक में आचार्य धीरशान्त दास अर्द्धमौनी, माखन चोर दास, वृन्दावन लीला देवी दासी, गोविन्द महाप्रसाद, राधिका रासरानी देवी, विजय गौरांग दास, महाजन प्रेमी दास, कृष्णार्पित दास, उग्रसेन प्रिय दास, कमल गुप्ता आदि ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *