महिला कांस्टेबल का शव मिला सरकारी आवास में, आत्महत्या करने की आशंका, संभल जिले की थी रहने वाली

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, मुजफ्फरनगर। छपार थाना परिसर में स्थित आवास में महिला कांस्टेबल का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है। यह महिला कांस्टेबल संभल जिले की रहने वाली थी।

संभल जनपद के बहजोई थाना अंतर्गत संभल रोड यादव कॉलोनी निवासी स्वर्गीय हरपाल सिंह की बेटी आदर्श यादव यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी। वर्ष 2016 में उसकी पोस्टिंग मुजफ्फरनगर जिले में हुई थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टिंग के बाद से ही आदर्श यादव छपार थाने में तैनात थी कुछ दिनों पहले ही उसका तबादला जानसठ कोतवाली में हुआ था और मौजूदा वक्त में उसकी ड्यूटी क्षेत्राधिकारी मंडी कार्यालय में थी। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने सरकारी आवास में थी। इस बीच, 9 अक्टूबर को महिला आरक्षी 488 आदर्श यादव (पीएनओ -162510429) उम्र 30 वर्ष, निवासी यादव कालोनी, सम्भल रोड कस्बा व थाना बहजोई, जनपद सम्भल द्वारा थाना छपार स्थित सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई । उक्त महिला आरक्षी क्षेत्राधिकारी नई मण्डी कार्यालय पर नियुक्त थी तथा आज डियूटी पर नहीं गयी थी तथा अपने सरकारी क्वार्टर पर ही थी। थाना छपार पुलिस द्वारा चेक करने पर कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद पाया गया। पुलिस द्वारा कमरे का दरवाज़ा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है । इस संबंध में एसएसपी मुजफ्फरनगर ने बताया उक्त महिला आरक्षी के परिजनों को सूचित किया जा चुका है । उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं । फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर जांच की जा रही है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । कांस्टेबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *