Moradabad bartan Suppliers Association ने धूमधाम से मनाया होलिका उत्सव





उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद बर्तन सप्लायर्स एसोसिऐशन ने होली का उत्सव धूमधाम से मनाया।

  • Color: Antique Bronze
  • Size: 12 x 6 x 8 ( L x W x H) Inches
  • Weight (approx): 3.180 kg

महानगर के मंडी बांस स्थित अन्नपूर्णा भवन में आयोजित होली उत्सव में मुरादाबाद बर्तन सप्लायर्स एसोसिऐशन के संयोजक अमरीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि होली का पर भले ही रंग का है लेकिन वास्तव में इसका मकसद छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाकर भाईचारे और एकता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के बर्तन सप्लायर की एकता यह साबित करती है कि घर परिवार समाज के साथ-साथ देश में भी यह एकता बेहद जरूरी है उन्होंने सभी से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की साथी कहा के ऐसे किसी भी व्यक्ति पर गुलाल या रंग का इस्तेमाल न करें जिसे ऐतराज हो क्योंकि होली एकता और भाईचारे का पर्व है इसलिए दूसरों की भावनाओं का भी ख्याल करना चाहिए।

  • Material: Best Quality of Brass, Handmade in India. Finish: Glossy Gold
  • Dimension(each idol) : Length: 2.5 Inches (6.5 cm) x Width: 2 Iches (5 cm) , Height: 6 Inches (15 cm). . Weight : 4.5 Kg…
  • Dasavatharam of Lord Vishnu Statues is made of best quality brass with details worked by India artisan. The spiritual vi…


इस दौरान, सभी व्यापारी भाइयों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और परमपिता परमेश्वर से व्यापारियों के कारोबार को दिन दुगनी रात चौगुनी करने की प्रार्थना भी की गई।

  • 🌿 Expertly Crafted with High-quality Brass for Durability and even Heat Distribution.
  • 🌿 Experience the Authentic Taste of Indian Cuisine with this Traditional LAB TESTED pure Brass Kadhai.
  • 🌿 Stylish Addition: The elegant Brass finish adds a touch of Smart to your Kitchen Decor.


इस अवसर पर मुरादाबाद बर्तन सप्लायर एसोसिएशन के संरक्षक राम नारायण गर्ग, संरक्षक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, संरक्षक गिरीश अग्रवाल, अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, महामंत्री पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन, सुमित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजू अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमरीश रस्तोगी, अंकुर अग्रवाल व अन्य व्यापारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!