SS Children Academy के वार्षिक खेलकूद में शिक्षक- शिक्षिकाओं की 100 मी. रेस रही आकर्षण का केंद्र

लव इंडिया, मुरादाबाद। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद उत्सव “ऊर्जा 2025” के द्वितीय व अंतिम दिवस समापन हुआ।
विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ बबीता अग्रवाल, निदेशक सुनील अग्रवाल, प्रबंधक डॉ अनिल अग्रवाल, शैक्षिक निदेशक अपूर्व अग्रवाल एवं उपप्रधानाचार्या सुप्रिया अग्रवाल की उपस्थिति में भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद,200 मी ,400 मी, साइकिल रेस, ‘टग आफ़ वार ‘ आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं। दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिवस का विशेष आकर्षण शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की 100 मी रेस व रिले रेस रहे।

आज की सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।
1-भाला फेंक बालिका वर्ग रिमी अहलावत कक्ष11प्रथम
तृप्ति सिंह कक्षा 9 द्वितीय मान्या चौधरी कक्षा 11-तृतीय
भाला फेंक बालक वर्ग आर्यन यादव कक्षा 11प्रथम
रिषभ कुमार कक्षा 9 द्वितीय शशांक तिवारी कक्षा 9 तृतीय।
2 – गोला फेंक बालिका वर्ग अंशिका यादव कक्षा 9-प्रथम गरिमा चौहान कक्षा 11 द्वितीय रिमी अहलावत कक्षा 11 तृतीय। गोला फेंक (बालक वर्ग आर्यन यादव कक्षा 11-प्रथम प्रणव शर्मा कक्षा 11 द्वितीय सौरभ सिंह कक्षा 11तृतीय।
3 -200 मी बालिका वर्ग तन्वी चौधरी कक्षा 11 प्रथम।
सीनियर श्रेणी। शुभी राना कक्षा 8 प्रथम जूनियर श्रेणी साक्षी चौधरी कक्षा 6 प्रथम (सब जूनियर श्रेणी आराध्या शर्मा मंडल कक्षा 4-प्रथम मिनी श्रेणी बालक वर्ग पुष्कर सिंह कक्षा 11प्रथम सीनियर श्रेणी मोहम्मद समीर कक्षा 8)m-प्रथम जूनियर श्रेणी वैभव चौधरी कक्षा 5 प्रथम सब जूनियर श्रेणी कृष्णा गौर कक्षा 4-प्रथम (मिनी श्रेणी)। 4 -400 मी बालिका वर्ग तन्वी चौधरी कक्षा 11 -प्रथम सीनियर श्रेणी
शुभी राना कक्षा 8 -प्रथम जूनियर बालक वर्ग आर्यन यादव कक्षा 11प्रथम सीनियर श्रेणी अक्षय कुमार कक्षा 8-प्रथम जूनियर श्रेणी। 5 – साईकिल रेस आदित्य चौहान कक्षा 8-प्रथम दीपांशु यादव कक्षा 8 द्वितीय। 6.शिक्षक 100 मी.
रवि दिवाकर -प्रथम। डॉ राहुल चावला – द्वितीय कमलदीप शर्मा तृतीय। 7.शिक्षिका 100 मी : डॉ मृदुला त्यागी – प्रथम
आंचल वर्मा – द्वितीय भव्या पाठक – तृतीय। शिक्षक व शिक्षिकाओं की रिले रेस में डिस्कवरी सदन ने प्रथम स्थान तथा अटलांटा सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद उत्सव “ऊर्जा 2025” के समापन की घोषणा विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती बबीता अग्रवाल जी एवं समस्त प्रबंधक मंडल द्वारा की गई।
दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद उत्सव “ऊर्जा 2025” का पुरस्कार वितरण 2025 सोमवार को किया जाएगा।