Shri Parivar Divya Mahayagya Samiti के सरस्वती यज्ञ में 240 स्कूली बच्चों ने दीं आहुति

लव इंडिया मुरादाबाद श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट में शत चण्डी यज्ञ / सरस्वती यज्ञ हुआ जिसमे मुख्य यजमान पुनीत बंसल श्वेता बंसल रहे के के गुप्ता अरविंद अग्रवाल अतुल सोती अर्जित प्रधान प्रियंका प्रधान राजीव वर्मा अमित गुप्ता नीरू गुप्ता नितिन गरिमा अशोक यादव अंकुर अग्रवाल शालिनी अग्रवाल उपस्थित रहे। रहे आज का विशेष आयोजन 240 बच्चो द्वारा यज्ञ किया गया जिनको श्री परिवार ने कॉपी पेन देकर उनका उत्साह वर्धन किया। महायज्ञ श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी जी के निर्देशन महायज्ञ संचालक आचार्य कामेश्वर मिश्र पंडित तेजनारायण पंडित जगदंबा प्रसाद द्वारा संपन्न हुआ ।
सत्र में बाल व्यास देवी देविका दीक्षित ने परिवार की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा आज हर जीव को प्रकाश की जरूरत है और वह प्रकाश हमरे घर में ही विद्यमान है हम समझ नहीं पाते प्रकाश कैसा होता है हमारे घर के बड़े बुजुर्ग ही तो घर के प्रकाश है कहते है ना जहां ना पहुंचे रवि कहां पहुंचे कवि और जहां ना पहुंचे कवि वहां पहुंचे अनुभवी और वह अनुभवी कोई और नहीं घर के ही दादी बाबा माता पिता है उनके पास बैठकर उनकी बातों को ध्यान से सुनें जीवन में उतारें अपनाएं क्योंकि जो अनुभव जो ज्ञान जो शिक्षा घर के बड़े बुजुर्गो के पास है, वो दुनिया में कोई नहीं बता सकता।

उन्होंने कहा कि घर के बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों का हमेशा भला चाहते है इसलिए बह भली बातें बताएंगे भला रास्ता दिखाएंगे पर आज कल हर बच्चे यही गलती करते उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते। गूगल महाराज की बातों को सच बुजुर्ग की बातों पर विश्वास नहीं करना ही गलती है बच्चे शिक्षित तो है पर संस्कार बिहीन हो रहें क्योंकि वह गांव छोड़कर शहर में रहकर पढ़ाई करते हैं तो गांव की परम्परा गांव की प्रथाओं का पता ही नहीं गांव की सभ्यता की शिक्षा घर के बड़े बुजुर्ग ही बता सकते जिनका सानिध्य आज कल के बच्चों को मिलता नहीं हमारे देश की पहचान हमारी संस्कृति से हमारे देश की पहचान हमारी सभ्यता से हमारे देश कि पहचान हमारे संस्कारों से है बही हम भूलते जा रहे ।

इस अवसर पर संरक्षक के के गुप्ता अघ्यक्ष अंरविद अग्रवाल सुघीर श्रीवास्तव अवनीत सक्सेना दिनेश अग्रवाल विपिन अग्रवाल वरुण नरेश सक्सेना मुकेश दत्त कौशिक विकास ममगाईं गोपाल कृष्ण गर्ग अंकित सक्सेना विनय जौहरी शौभाग्य सक्सेना तनु सम्राट शुभम सक्सेना शिवांग अग्रवाल गौरव गुप्ता अभिषेक श्रीवास्तव नेहा श्रीवास्तव स्नेहा सक्सेना भावना पाल दीपिका रस्तोगी नीलू कश्यप मीना ठाकुर मेघना सक्सेना आदि रहे।