Jeevika Bachao Aandolan Samiti : उत्पीड़न के विरोध में ई- रिक्शा चालकों का प्रदर्शन


लव इंडिया मुरादाबाद। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जीविका बचाओ आंदोलन समिति के बैनर तले 3 फरवरी को मुरादाबाद महानगर के ई-रिक्शा चालकों ने अंबेडकर पार्क पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने मुरादाबाद महानगर में जबरन थोपी गई जोन व्यवस्था को लेकर कड़ा विरोध जताया और कार्रवाई के नाम पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों का विरोध किया।

प्रदर्शन के दौरान ई रिक्शा चालकों ने कहा कि उन्होंने कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदें हैं। भारी भरकम रोड व अन्य टैक्स भरकर संचालन शुरू किया है। अब जोन व्यवस्था लागू होने से पूरा काम चौपट हो रहा है और परिवार के पालन पोषण में मुश्किलों के साथ-साथ ई रिक्शा की मासिक किस्त भी टूट रही है। जोन व्यवस्था के नाम पर 5 से 7 हजार रुपए तक के चालान काटना दिन में डकैती के समान हैं।

ई रिक्शा चालकों ने कहा कि ई-रिक्शा के संचालन से किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता और यह सबसे सस्ता, सुगम व हर समय हर जगह उपलब्ध वाला साधन है। इससे महानगरवासियों को बहुत लाभ है तथा वे आसानी से अपने मरीज को अस्पताल, मंडी से सब्जी ही नहीं दिन-रात में रेलवे स्टेशन व बस अड्डा से अपने घर आ-जा सकते हैं। लेकिन जिस टैफिक समस्या का बहाना बनाकर जोन व्यवस्था लागू की गई है। उसका कारण असली कारण भारी चारपहिया वाहन और कारें हैं और इनका आवागमन शहर में बंद होना चाहिए।
इसके बाद ई रिक्शा चालक जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट जाने पर आड़ गए तो ई-रिक्शा चालकों को सीओ सिविल लाइन कुलदीप सिंह ने शांत किया और टीएसआई अनुराधा को ज्ञापन दिया गया।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें जोन व्यवस्था तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी की एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं हुई तो 11 फरवरी (मंगलवार) को फिर से अंबेडकर पार्क में बड़ी सभा करेंगे और आंदोलन करेंगे।

इस दौरान, प्रदर्शन मेंअधिवक्ता हरकिशोर सिंह, अध्यक्ष राजीव सिंह, नवाब, हाजी नासिर, निकलेश, अब्दुल्लाह, मेहराज, महफूज, नग़्मी खान, मोहम्मद इमरा रिजवान, निजाम, बाबू भाई, सलीम, वीर सिंह, राजीव सिंड अली मोहम्मद, मौ अजीम, दानिश, अली मोहम्मद, सलमान, फहीम, मेराज, भौलिया परवेज, अविनाश चन्द्र, राम किशोर सैनी आदि शामिल रहे।

One thought on “Jeevika Bachao Aandolan Samiti : उत्पीड़न के विरोध में ई- रिक्शा चालकों का प्रदर्शन”