86 वें Shri Hari Virat Sankirtan Sammelan में पहले दिन राधा-कृष्ण के भक्ति रस से सनातनी

Shri Hari Virat Sankirtan Sammelan Samiti (Regd.) लव इंडिया, मुरादाबाद। जनपद के सभी समर्पित रसिकजनों के आशीर्वाद से पल्लवित श्री हरि विराट संकीर्तन सम्मेलन समिति (रजि) मुरादाबाद में अनवरत धार्मिक चेतना जागृत करते हुए अपने 86 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। आपके अगाध प्रेम, स्नेह एवं आत्मीय सहयोग के फलस्वरुप संस्था राम नाम का प्रचार करते हुए विगत में भी अनेकों विख्यात भजन गायकों की भजन संध्याओं का सफल आयोजन करती रही है और हमेशा ही हमारी संस्था का यही प्रयास रहा है कि भारत वर्ष के आकाश में संतों और भजन प्रवाहकों से आच्छादित भूमंडल के चुने हुए नक्षत्रों को आपको सम्मुख प्रस्तुत कराती रहे।

इसी क्रम में इस वर्ष संस्था ने 9 सितंबर 2025 मंगलवार को संगीतबद्ध भजन माला एवं रसमय संकीर्तन भक्ति के क्षण राधा रानी की शरण- के आयोजन का निर्णय लिया। इस भव्य आयोजन हेतु व्हाइट हाउस, बुद्धि विहार के वाटर प्रूफ प्रांगण का चयन किया। इस भव्य आयोजन में अपनी संगीतमयी रसमयी शैली में राधा कृष्ण के भक्ति रस से सराबोर कराने मुरादाबाद में प्रथम बार दीदी पूजा सखी (पटियाला) ने इस मंच को अलौकिक आभा अपनी उपस्थिति द्वारा प्रदान की है।

आपके श्रीमुख से प्रवाहित रस गंगा में सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओं को नृत्य करने एवं रस गंगा में निमज्जन करने को विवश दिया। उन्होंने अपने प्रमुख भजनों जैसे मेरे बरसाने कुटिया बना दे लाडली, में तो नाचू बन के मोर, मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा, साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, राधे राधे बोल श्याम आयेंगे, इस दिल में तेरा नाम छिपा रखा है आदि भजन सुनाकर एवं संकीर्तन कराकर भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योतिष जगत के कोहिनूर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित संस्था को सदैव अपने अशीर्वाद से सिंचित करने वाले आचार्य श्री जगदीश प्रसाद जी कोठारी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस सम्पूर्ण आयोजन स्थल की व्यवस्था साज सज्जा में प्रदीप शुक्ला जी, श्रीमती ममता शुक्ला एवं रौनक शुक्ला के कुशल नेतृत्व में हुई। आपके परिवार का स्नेह इसी प्रकार संस्था के प्रति बना रहे इसकी प्रभु से कामना करते हैं।

कार्यक्रम स्थल पर सभी रसिकजनों के बैठने का उचित प्रबंध कर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में कल्याणी दरबार सेवा समिति शाखा मुरादाबाद ने पादुका सेवा में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम समापन पर भोजन प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे भोला नाथ खन्ना (संरक्षक), सुनील कुमार अग्रवाल (सुनील गोयल)- (अध्यक्ष), सुरेंद्र अग्रवाल जी, विजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट (मंत्री), चक्रेश लोहिया एडवोकेट, संजय गोयल, पुनीत टंडन, अरुण कपूर, संजय महरोत्रा, अनुराग अग्रवाल, पंकज महरोत्रा, अश्विनी रस्तोगी, अखिलेश रस्तोगी, चमन कक्कड़, सुरेंद्र वर्मा, अतुल कपूर, उमेश कुमार अग्रवाल, योगेश सहाय अग्रवाल, कांति प्रसाद गर्ग, पवन अग्रवाल, यतिन बंसल, ज्ञान चंद गुप्ता, अंकित शुक्ला, नितिन सैनी, राजीव गुप्ता, अनुराग शर्मा, बबलू प्रजापति, अंकित अग्रवाल, मनीष पुरी, विकास आहुजा, आशीष वर्मा, महेश सक्सेना, मनोज जी, बसंत जोशी आदि उपस्थित रहे।

अन्त में मंत्री विजय कुमार अग्रवाल ने सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के अपार सहयोग के लिए हृदय से साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया, अन्य सभी सहयोगी एवं साथियों का जिनका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग मिला हो उनको भी सादर नमन एवं अभिनन्दन किया। भजन माला में उपस्थित सभी रसिक बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!