Arvind Annual Sports में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

लव इंडिया मुरादाबाद। शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एवं एसवी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर, मुरादाबाद मे नेताजी सुभाष चन्द बोस की जयन्ती व 50 वीं अरविन्द वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शिशु वाटिका इका. व एस.वी पब्लिक स्कूल ,गोविंद नगर, मुरादाबाद में संयुक्त रूप से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वी जयन्ती पर भैया स्व. अरविन्द की स्मृति में दो दिवसीय विद्यालय की अरविन्द वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेश भारतीय प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं ग्रेस फर्नीचर के स्वामी तथा हरथला इण्डस्ट्रीय स्टेट एसोसिएशन के प्रेसीडेन्ट, एवं करनवीर वरिष्ठ समाज सेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा टेम्पटेशन स्वीट्स एण्ड वैकर्स के स्वामी विशिष्ट अतिथि ध्रुव रस्तौगी हितेश इलैक्ट्रिकल्स व्यवसायी एवं समाज सेवी , विधालय उपाध्यक्ष जेके गोयल, विधालय प्रबन्धक अनुज अग्रवाल, विधालय सहनिर्देशक पंकज दर्पण,भरत अग्रवाल विधालय समिति सदस्य , शिशु वाटिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य हरी निवास गुप्ता , एसवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने अपने कर-कमलो से माँ सरस्वती तथा नेता सुभाष चन्द्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया।

इसके उपरान्त प्रधानाचार्य हरीनिवास गुप्ता ने सभी अतिथिगणो का परिचय कराते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने नेता जी के जीवन चरित्र का वर्णन किया व विद्यार्थियो को उनके गुणों को अपनाने को कहा। वक्ताओं ने बच्चों को खेलो के माध्यम से परिश्रम, ईमानदारी, उददेश्य के निर्धारण , त्याग की भावना के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथिगणों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह्न प्रदान कर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ टेबल टेनिस प्रतियोगिता द्वारा किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलायी तथा स्वः अरविन्द जी को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए टेबल टेनिस खेल के माध्यम से विद्यालय के 50 वें अरविन्द वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारम्भ की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर टेबल टेनिस, कुर्सी दौड़, नीबू दौड़ शतरंज, तीन टांग दौड़, सादा दौड़ लूडो, दंड बैठक, खो-खो, लक्की सर्किल जैसे खेलो का आयोजन किया गया।
प्रथम विजेताओं में कुर्सी दौड़ खेल में प्रथम आये विधार्थी निम्नलिखित रहे मनन कक्षा -1, दिव्यांश कक्षा-2 माही कक्षा-4 चकोर कक्षा- 5 तीन टाँग दौड़ खेल में मनन एवं तनिष्क कक्षा-1 ,वैश्णवी एवं प्रिया कक्षा-2, परी एवं काव्यांश कक्षा-3, योगना एवं प्रिंस, सादा दौड़ खेल में छात्रा लक्की कक्षा-5 शेष खेलो का आयोजन दिनांक 24.01.25 को किया जायेगा। समस्त विजेताओं को पुरस्कार वितरण गणतन्त्र दिवस के सुअवसर पर किया जायेगा। इस अवसर पर दोनो विधालयों का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने उपस्थित अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् से हुआ। संचालन विधालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।