शिक्षिका ने SHADI.COM पर शादी के लिए बनाई आईडी, कॉल MBBS Doctor की और ठज लिए 94.78 लाख

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। अविवाहित शिक्षिका ने SHADI.COM पर शादी के लिए आईडी बनाई और शादी के लिए कॉल आई MBBS Doctor की तो शिक्षिका सपनों के जीवनसाथी में इतनी खो गई कि उसे यह एहसास ही नहीं और 94.78 लाख रुपए गवां बैठी। और रुपए ट्रांसफर न करने पर अब एमबीबीएस डॉक्टर महिला टीचर की फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है इस पर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

मुरादाबाद महानगर के काटकर थाना अंतर्गत निकट धान मिल, वीर शाह हजारी के शिव कुमार की बेटी शिक्षिका और अविवाहित है। शिक्षिका बेटी ने शादी के लिए SHADI.COM पर अपनी प्रोफाइल बनाई। उसी दिन अंजान नम्बर 91 81199XXXXX से व्हाटसअप पर मैसेज आया। अपना नाम आरव सिंह बताया और कहा कि मैं भारत में ही पैदा हुआ हूं पर मेरी परवरिश और शिक्षा अमेरिका में हुई है। मैं पेशे से जनरल सर्जन एमबीबीएस हूं और 15 वर्षों से अमेरिका के हस्पिटल में नौकरी करता हूँ।

साथ ही बताया कि मैं इंडिया आना चाहता हूं और इंडियन लडकी से शादी कर इंडिया में ही शटल होना चाहता हूं। इसके दो दिन बाद शिक्षिका के मोबाइल पर मैसेज कर बताया कि मैने आपके लिये अमेरिका से पार्सल भेजा है। बाद में शिक्षिका के पास अलग-अलग अंजान नम्बरों 89748XXXXX, 93781XXXXX, 81318XXXXX से काॅल आई और खुद को दिल्ली से कस्टम अधिकारी बताया और साथ ही कहा कि आरव सिंह के नाम से आपका पार्सल आया है। जिसमें बहुत ज्यादा गोल्ड, डायमंड रिंग व अमेरिकन करेंसी है। तुम्हें पार्सल का भुगतान 30 हजार रुपये करना होगा। शिक्षिका ने सीधे स्वभाव 30 हजार रुपये भेज दिया। बाद में उक्त नम्बरों से लगातार कल आई और बताया  कि आपको अभी और भुगतान करना है।

शिक्षिका ने मना किया तो डराया और कहा कि अगर आप भुगतान नहीं करती हो तो आपके ऊपर मनी लाँड्रिंग का केस लग जाएगा। शिक्षिका डर गई और लगातार रुपये देती रही। उनके द्वारा बताये गये एसबीआई के खाते में 25 लाख रुपये व बैंक ऑफ बडौदा के खाते में में 11. 21 लाख रुपये एवं इंडियन बैंक के खाते में  58. 57 लाख रुपये ट्रांसफर किया यह रकम 31 जुलाई से 18 अगस्त के बीच ट्रांसफर किए।

इसके अलावा रुपए कई बार ट्रांसफर किया और जब बंद कर दिए तो जनरल फिजिशियन बने एमबीबीएस डॉक्टर आरव सिंह ने अपना रंग दिखाए और कहा अगर तुमने मुझे और पैसा नही भेजा तो मैं आपकी तस्वीर एडिट करके वायरल कर दूँगा। इस पर शिक्षिका ने परिजनों को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी और बाद में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

error: Content is protected !!