patanjali के Baba Ramdev बोले- उनका शरबत पियोगे तुम मदरसा और मस्जिद बनेंगे, देखिए वायरल वीडियो भी…

रामदेव का यह बयान पतंजलि के गुलाब शरबत और अन्य जूस को प्रमोट करने के लिए आया है. इससे पहले भी पतंजलि भ्रामक विज्ञापनों और विवादास्पद दावों को लेकर चर्चा में रहा है। फिलहाल, रामदेव या पतंजलि की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है। यह मामला एक बार फिर उनके बयानों को सुर्खियों में ले आया है, जिसकी गूंज आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है।

योग गुरु और पतंजलि के सह-संस्थापक स्वामी रामदेव ने अपने ताजा वीडियो में पतंजलि जूस और शरबत का प्रचार करते हुए ‘शरबत जिहाद’ वाली टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए 10 मिनट के वीडियो में रामदेव ने एक अन्य कंपनी पर शरबत की कमाई से मस्जिद और मदरसे बनाने का आरोप लगाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।


दरअसल वीडियो में रामदेव कहते हैं, “एक कंपनी है जो शरबत बेचती है और उससे कमाए पैसे का इस्तेमाल मस्जिद और मदरसे बनाने में करती है। ठीक है, यह उनका धर्म है. उस कंपनी का शरबत पीने से मस्जिद और मदरसे बनाने में मदद मिलती है, जबकि पतंजलि का शरबत पीने से गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड को मदद मिलेगी! ”


रामदेव ने कोल्ड ड्रिंक्स को ‘टॉयलेट क्लीनर’ करार देते हुए पतंजलि उत्पादों को ‘स्वदेशी, सनातन और सात्विक’ विकल्प बताया। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो का कैप्शन है, “ठंडा मतलब टॉयलेट क्लीनर व शरबत जिहाद का क्या है स्वदेशी सनातन सात्विक विकल्प! ”

error: Content is protected !!