Tmu University कैंपस में गिरी आकाशीय बिजली, 5 छात्र घायल, दो गंभीर

लव इंडिया मुरादाबाद। गुरुवार की रात टीएमयू यूनिवर्सिटी कैंपस में आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलसने से घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है।

आकाशीय बिजली गिरने के दौरान झुलसकर घायल हुए सभी छात्र पेड़ के नीचे खड़े थे। घायल पांचों छात्रों को टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। झुलसने वाले छात्रों में बीटेक स्टूडेंट संस्कार जैन, बीसीए छात्र सिद्धांत पांडेय, बीएससी नर्सिंग का छात्र मानव सिंह, बीए एलएलबी का स्टूडेंट सीवेश सिंह यादव और बीसीए का छात्र बंकी राजा शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शी छात्रों की माने तो आकाशीय बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट्स सहम गए। पाकबड़ा पुलिस के मुताबिक झुलसने वालों में बीए एलएलबी का स्टूडेंट सीवेश सिंह यादव और बीसीए का छात्र बंकी राजा की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दोनों क्रमश: प्रयागराज और ललितपुर के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!