raashtreey pujaaree parishad: होली खेलो… के संग रंगों का आनंद लिया

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने की रामगंगा मैय्या की महाआरती को राष्ट्रीय पुजारी परिषद के तत्वावधान फाल्गुन पूर्णिमा रंगों का त्योहार होली के पावन पर्व पर रामगंगा मैय्या की भव्य महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, प्राचीन गंगा मंदिर अटल घाट निकट कटघर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर एवं होली खेलो… होली के साथ रंगों का आनंद लिया गया।
- Set contains 1 Table 4 Chairs 4 Goblets and 1 Surahi
- This handcrafted antique design raja set is made of pure brass. Good product for home decor
- Great hostess gift for any festive occasions like house-warming function, birthday parties, wedding ceremony, anniversar…
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि अनेकता में एकता का सन्देश देता है होली का पर्व, रंग लगा कर एक दूसरे के गले मिलना छूआछूत, भेदभाव, अमीरी-गरीबी, जाति-पाति को मिटाता है, सनातन के सभी त्यौहार पीछे वैज्ञानिक तथ्य है। होली के त्यौहार से मौसम में बदलाव होता है ऋतु परिवर्तन होता हैं ।
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्रति गहरी आस्था है। मुरादाबाद में बह रही राम गंगा की दशा देखकर मन विचलित हो जाता है।
राष्ट्रीय पुजारी परिषद सरकार से मांग करता है कि रामगंगा मैय्या को प्रदुषण मुक्त किया जाए। फिर से स्वच्छ निर्मल बनाया जाए।

कार्यक्रम मनोज व्यास , आचार्य पंडित विनीत शर्मा, पुजारी महेंद्र, पंडित विनोद शर्मा, श्याम शुक्ला, नितिन दुबे, शम्मी रस्तोगी अनिल रस्तोगी शिव शंकर बंसल भरत सिसोदिया,
अंकुर अग्रवाल बबलू भटनागर सतीश अग्रवाल संतोष गुप्ता वन्दना शर्मा गीता पांडे सुमन रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।