PM Housing Scheme की पात्रता में बदलाव: घर पाने के लिए अब ये लोग भी कर सकेंगे आवेदन
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/old-men-Relief-Pension-.jpg)
प्रधानमंत्री आवास योजना पाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब घर पाना और आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतिमाह की जो आमदनी तय की थी उसे भी बढ़ा दिया गया। पहले बाइक और फ्रिज रखने वाले लोगों को इस योजना से दूर रखा गया था, लेकिन अब ये लोग भी घर पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 10 जनवरी से पहले ऑनलाइन सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए आवास प्लस एप लॉन्च किया गया है। यह एप लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा।
सर्वेक्षण में सभी ग्राम पंचायतों के सचिव ऑनलाइन तरीके से भाग लेंगे। उन्हें लॉगिन पासवर्ड और फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा दी जाएगी, जिससे सर्वेक्षणकर्ता और लाभार्थी की पहचान सत्यापित की जा सके। साथ ही, लाभार्थियों को स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प भी दिया गया है, जिससे प्रक्रिया और अधिक सुलभ हो गई है।