Sanjeevani Hospital of Kazipura : छोटे साहब की बदनाम करने की साजिश या चोरी-चोरी, चुपके-चुपके मेहरबानी

अपराध-अपराधी खाना-खजाना टेक-नेट

लव इंडिया, मुरादाबाद। डिलारी रोड पर काजीपुरा मुस्तापुर में ऑन रोड पर संजीवनी हॉस्पिटल खुल गया है जो बिना रजिस्ट्रेशन के है और इसे संचालित करने वाले भी स्वयंभू डॉक्टर हैं और सरकारी भाषा में कहे तो फर्जी डॉक्टर हैं जिसे आम आदमी की बोलचाल की भाषा में झोलाछाप कहा जाता है।

आलीशान भवन में खुले संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के संबंधित नोडल अधिकारी से बातचीत हो गई है। उन्होंने हरी झंडी दे दी है। इसलिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं। लगभग दस बैड के इस हॉस्पिटल में डॉक्टर की तरह स्टाफ भी अप्रशिक्षित है। फिलहाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संजीवनी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन नही है और इस संबंध में संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क किया गया लेकिन वह अपने कार्यालय में नहीं मिले।

फिलहाल, सबसे बड़ा सवाल यह है कि संजीवनी हॉस्पिटल के झोलाछाप संचालक की छोटे साहब की बदनाम करने की साजिश है या फिर चोरी-चोरी, चुपके-चुपके मेहरबानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *