गौसे पाक के झंडे मुबारक पर खीर चपाती के साथ अदा हुई गिलाफ पोशी की रस्म
लव इंडिया, संभलः पिराने पीर दस्तगीर रौशन ज़मीर शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी (गौसे पाक) रह0 का सालाना उर्स मुबारक शुरु होने से पूर्व गिलाफ पोशी व खीर चपाती की रस्म उत्साह के साथ अदा हुई। बड़ी तादात मे अकीदतमन्दो ने खीर चपाती व गिलाफ पोशी की रस्म मे हिस्सा लिया।
बताते चले की सम्भल नगर के मोहल्ला चमन सराय, शेर खां सराय मे हज़रत मियां मीरन शाह रह0 की दरगाह स्थित पिराने पीर दस्तगीर रोशन ज़मीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी (गौसे पाक) रह0 के झंडे मुबारक पर सोमवार को भोर के समय 04 बजे करीब खीर चपाती की नज़र पेश की गई। जबकि इससे पूर्व गिलाफ पेश किया गया। मुक़ददस किताब की तिलावत के बाद इमामे ईदगाह हज़रत मौलाना जहिरूल इस्लाम साबरी ने अमन शांति व भाईचारे को दुआ कराई। इसके दौरान सभी अक़ीदतमन्दों को खीर चपाती का तर्बरूक बाँटा गया।
उर्स को लेकर जानकारी देते हुए डॉक्टर लियाक़त अली ने बताया की 31 अक्टूबर को महफिले मिलाद पाक से उर्स का आगाज़ होगा ओर 02 नवंबर की रात्रि 03 नवंबर की सुबह 04 बजे भोर के समय कुल शरीफ के साथ उर्स मुबारक का समापन होगा। इस मौक़े मौलाना फैज़ुल इस्लाम, जब्बार एडवोकेट, मौहम्मद नवाज़ एडवोकेट, नेता मन्सूर, रूवेद आलम, मोहम्मद अली, भूरा पहलवान, फरज़न्द अली वारसी, फहीम मसूदी, रूमी, वसीम आज़ाद, आलिम, सम्मू आदि शामिल रहे।