T-20 : हरियाणा, दिल्ली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत की टीमें आएंगी

लव इंडिया, बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि. के तत्वावधान में छठी बरेली प्रीमियर प्राइजमनी टी- 20 क्रिकेट लीग शकुन्तला देवी की स्मृति में 23 जनवरी 2025 से 30 जनवरी तक निशांत पटेल स्पोर्टस स्टेडियम डोहरा रोड में होगी।
क्रिकेट लीग मैच के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से बारह टीमों का इस बार भी प्रवेश दिया गया है जिसमें हरियाणा, दिल्ली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत के अलावा स्थानीय टीमें प्रतिभाग करेंगी।
प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जायेगी। विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता को 50 हजार प्राइजमनी व ट्राफी दी जायेगी। वहीं प्रत्येक मैन ऑफ द मेच व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी पुरस्कार दिया जायेगा। आयोजकगण ने बताया कि विगत वर्षों में खेले गये टूर्नामेटों में समीर रिजवी, जिन्हें आईपीएल- 24 के लिये चेन्नई सुपर किंग में 8 करोड़ 40 लाख में लिया, बरेली में ही इस लीग मैच में खेलकर गये है।
वहीं आर्यन जुयाल, शिवम शर्मा, शिवा सिंह, अनूप अहलावत व भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ के साथ- साथ तमाम रणजी स्तर के खिलाड़ी भी इस लीग में शिरकत करते रहे है। खिलाड़ियों को कलर किट आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। क्लब का उद्देश्य खेल के साथ प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें अपने खेल कौशल दिखाने का अवसर देने के साथ उच्च स्तरीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। टूर्नामेन्ट बरेली क्रिकेट एसोसियेशन से सम्बद्ध है।

टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ 23 जनवरी को प्रातः 09 बजे सीडीओ जगप्रवेश करेंगे। वहीं समापन 30 जनवरी को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा व विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य द्वारा किया जायेगा। वार्ता के दौरान क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी जितेन्द्र यादव, संजय सक्सेना, ओ पी कोहली, विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहें।