IFWJ का तीन दिवसीय 131वां अधिवेशन जोधपुर में 11 सितम्बर से होगा



लव इंडिया, मुरादाबाद। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय परिषद का 131 वां तीन दिवसीय अधिवेशन 11 सितम्बर से जोधपुर में शुरू होने जा रहा है।

11 से 13 सितम्बर होगा आयोजित, रखेंगे पत्रकारों की समस्यायें


उक्त जानकारी देते हुए इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय कर्विनर मौहम्मद जान तुर्की ने बताया कि 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में आयोजित होगा।

अक्टूबर 1950 से पत्रकारों के हित में कार्य कर रही: मोहम्मद जान तुर्की

उन्होंने बताया कि आईएफडब्ल्यूजे भारत की सबसे पुरानी संस्था है जिसका पंजीकरण ट्रेड यूनियन के अन्तर्गत अक्टूबर 1950 में हुआ था जो पत्रकारों के हित में तभी से लगातार कार्य कर रही है।

नामित सदस्य राष्ट्रीय पार्षद भाग लेंगे

उन्होंने बताया कि आईएफडब्ल्यूजे का एक 131वां अधिवेशन है जिसमें भारत के तमाम राज्यों से राष्ट्रीय परिषद के रूप में नामित सदस्य राष्ट्रीय पार्षद भाग लेंगे।

error: Content is protected !!