Delhi: अकबर रोड, हुमायूं रोड, तुगलक रोड, बीजेपी की मांग बदलो इन सबके नाम

India Uncategorized युवा-राजनीति

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिवसेना के सदस्यों ने मंगलवार 10 मई को नई दिल्ली स्थित कुतुब मीनार के बाहर स्मारक का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तम्भ’ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने मांग की है कि राजधानी में उन सड़कों के नाम बदले जाने चाहिए जो “मुस्लिम गुलामी के प्रतीक हैं।” इनमें तुगलक रोड, अकबर रोड, औरंगजेब लेन, हुमायूं रोड और शाहजहां रोड के नाम शामिल हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नगर निकाय एनडीएमसी को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि तुगलक रोड का नाम गुरु गोबिंद सिंह मार्ग, अकबर रोड को महाराणा प्रताप रोड, औरंगजेब लेन को अब्दुल कलाम लेन, हुमायूं रोड का नाम महर्षि वाल्मीकि रोड और शाहजहां रोड का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाना चाहिए। आदेश गुप्ता का कहना है कि बाबर लेन का नाम स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के नाम पर रखा जाए। कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय भी दिल्ली के 24, अकबर रोड पर है।

इस बीच यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिवसेना के सदस्यों ने मंगलवार को कुतुब मीनार परिसर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया और यहां के प्रतिष्ठित स्मारक का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तम्भ’ करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान 30 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *