खुशखबरी: 31 सालों तक टेंट में रहने के बाद विराजमान रामलला पहुंचे नए मंदिर, पालकी से पहुंचे मंदिर

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, अयोध्या। 31 सालों तक टेंट व अस्थायी मंदिर में रहने के बाद शनिवार को रामलला नए मंदिर में पहुंच गए। अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला को सुबह पहले वैदिक मंत्रों से जगाया गया फिर नए मंदिर में पूजन स्थल पर लाकर विराजित किया गया। विराजमान रामलला जब नए मंदिर में पहुंचे तो उनका भव्य अभिनंदन हुआ। पहले उनकी विधिविधान पूर्वक पूजा की गई फिर पालकी पर सवार कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विराजमान रामलला ने नए मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान पूरा मंदिर वेदमंत्रों से गूंजता रहा।

After living in tents and temporary temples for 31 years, Ramlala reached the new temple on Saturday. Ramlala, seated in the temporary temple, was woken up with Vedic mantras early in the morning and then brought to the place of worship in the new temple and ensconced. When the seated Ramlala reached the new temple, he was given a grand welcome. First he was worshiped ritually and then he was taken out in a grand procession riding on a palanquin. The seated Ramlala circumambulated the new temple. During this time the entire temple kept resonating with Veda mantras.

शोभायात्रा में मुख्य यजमान समेत सैकड़ों की संख्या में वैदिक आचार्य व परिसर में मौजूद भक्त शामिल रहे। पालकी में सवार विराजमान रामलला पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। इसके बाद उन्हें पुन: यज्ञमंडप में स्थापित कर अधिवास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले शनिवार की सुबह अनुष्ठानों का शुभारंभ गणपति पूजन से हुआ। इसके बाद रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:…मंत्र से श्रीराम की स्तुति की गई। इसके बाद मंडप के सारे आवाहित देवताओं का पूजन हुआ।

Hundreds of Vedic Acharyas and devotees present in the premises participated in the procession including the chief host. Flowers were showered at various places on Ram Lalla seated in the palanquin. After this, he was again installed in the Yagya Mandap and the process of residence has been started. Earlier on Saturday morning, the rituals started with Ganpati worship. After this Ramay Rambhadray Ramchandraya Vedhse. Shri Ram was praised with the mantra Raghunathaya Nathay Sitaya: Pataye Namah. After this, all the invited deities of the pavilion were worshipped.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *