Ayodhyadham: रामनगरी को एसपीजी ने लिया कब्जे में बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामनगरी सील हो चुकी है। सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। यहां से बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री समेत अन्य अतिथियों के गुजरने वाले मार्ग पर बने मकानों का सत्यापन किया है। इनके छतों पर भी कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे।

Ramnagari has been sealed regarding the Pran Pratishtha program. Security cordon has been tightened at all entry routes. No one will be allowed to enter from here without a pass. Security agencies have verified the houses built on the route where the Prime Minister and other guests will pass. Armed soldiers will be ready on their rooftops also during the programme.

अयोध्या धाम को जाने वाले मार्गों उदया चौराहा, साकेत पेट्रोल पंप, रानोपाली, टेढ़ी बाजार, मोहबरा, बूथ नंबर चार, बालूघाट, नयाघाट, रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी। यहां सिविल पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं। किसी को भी यहां से वाहन लेकर अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ अतिथि, व्यवस्था से जुड़े लोग व सुरक्षाकर्मी ही रहेंगे। उदया चौराहा से लेकर लता मंगेश्कर चौक तक दोनों पटरियों पर बैरिकेडिंग की गई है।

Security arrangements will be tight on the routes leading to Ayodhya Dham, Udaya Square, Saket Petrol Pump, Ranopali, Tedhi Bazaar, Mohabra, Booth Number 4, Balughat, Nayaghat, Railway Station etc. Apart from civil police, paramilitary force personnel have also been deployed here. No one will be allowed to enter inside with a vehicle from here. Only guests, people associated with the arrangement and security personnel will remain at the venue. Barricading has been done on both the tracks from Udaya Square to Lata Mangeshkar Chowk.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *