मुरादाबाद से बरेली तक रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया DRM ने

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के रामगंगा, आंवला तथा राजघाट नरौरा रेलवे स्टेशनों का तथा मुरादाबाद से बरेली रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कियाI कार्तिक मेला -2023 के लिए रामगंगा एवं राजघाट नरोरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा हेतु की जा रहीं तैयारियों का निरीक्षण किया I सम्बंधित अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये I

आज मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने मण्डल के रामगंगा,आंवला तथा राजघाट नरौरा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा मुरादाबाद बरेली रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया I मण्डल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल अभियंता ( मुख्यालय ) श्री हरपाल सिंह , वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक( कोचिंग ) श्री सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा अधिकारी श्री शान मुग वडिवाल एस., वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता ( सामान्य ) श्री सचिन कुमार सहित मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे I

कार्तिक मेला -2023 के लिए मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने मण्डल के राजघाट नरौरा एवं रामगंगा रेलवे स्टेशन पर की गयीं तैयारियों का निरीक्षण किया I मेले के लिए रेलवे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ , टिकट चेकिंग स्टाफ,टिकट बुकिंग स्टाफ की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है I

मण्डल रेल प्रबंधक ने राजघाट नरौरा रेलवे स्टेशन पर नयी स्टेशन बिल्डिंग , सर्क्युलेटिंग एरिया ,प्लेटफार्म तथा कार्तिक मेला -2023 के लिए की जा रहीं तैयारियों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये I

रामगंगा रेलवे स्टेशन पर कार्तिक मेला की तैयारियों के लिए सम्बंधित अधिकारियों से विचार विमर्श तथा स्टेशन अधीक्षक से रामगंगा रेलवे स्टेशन पर कार्तिक मेले से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की I मण्डल रेल प्रबंधक ने आंवला रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओ को परखा तथा सर्कुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन का निरीक्षण किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *