नौकरी मांगने वाला नहीं, देने वाला बने कायस्थ समाज : अनिल सिन्हा

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बरेली। बरेली आए दिल्ली के उद्यमी एवम समाजसेवी अनिल सिन्हा का दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में जाने पर समाज को गौरव देने पर कायस्थ चेतना मंच ने सम्मानित किया। Kayastha Chetna Manch honored Delhi based entrepreneur and social worker Anil Sinha, who came to Bareilly and brought glory to the society when he went to Johannesburg, South Africa.

रोटरी के मंडल गवर्नर के निवास पर कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक अनिल कुमार एडवोकेट, राजेंन विद्यार्थी, अध्यक्ष संजय सक्सेना, उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, अखिलेश कुमार, महामंत्री अमित सक्सेना बिंदु एडवोकेट ने अंग वस्त्र, बुके एवम मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया। At the residence of the Divisional Governor of Rotary, Kayastha Chetna Manch patron Anil Kumar Advocate, Rajen Vidyarthi, President Sanjay Saxena, Vice President Nirbhay Saxena, Akhilesh Kumar, General Secretary Amit Saxena Bindu Advocate congratulated him by giving him clothes, bouquet and memento.

अंकिता ओवरसिजके चेयर पर्सन अनिल सिन्हा ने कहा की कायस्थ समाज अब नोकरी मांगने की जगह नोकरी देने वाला समाज बने। सरकार सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम (एम एस एम ई) को बढ़ावा दे रही है। आप लोग भी लघु उद्यम लगाने में आगे आएं। कायस्थ समाज इस दिशा में आगे बढ़े। हम सब को कायस्थ होने पर गर्व होना चाहिए। Ankita Overseas’s chairperson Anil Sinha said that Kayastha society should now become a job-giving society instead of job-seeking. The government is promoting micro, small and medium enterprises (MSMEs). You people should also come forward in setting up small enterprises. Kayastha community moved forward in this direction. We all should be proud to be Kayastha.

मितुल विद्यार्थी एवम इशिता विधार्थी ने उनसे जी एस टी के बारे में कई सवाल पूछे जिसका अनिल सिन्हा ने जी एस टी को उद्यम के लिए अच्छा बताया। उन्होंने राजेन विद्यार्थी के कार्यालय का भी अवलोकन कर उनके परिवार के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने पर गर्व व्यक्त किया और शांति शरण विद्यार्थी के चित्र को नमन किया।

अंकिता ओवरसीज के अनिल सिन्हा ने बताया की उनकी दक्षिण अफ्रीका के कुछ उद्यमियों से वार्ता हुई है। जिसमे वह जोहांसबर्ग में एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री के साथ दवा का संयुक्त उद्यम लगाने पर टाईअप करने पर मंत्रणा कर रहे हैं । अभी भी उनका दक्षिण अफ्रीका सहित 28 देशों में अंकिता ओवरसीज के बैनर से कारोबार चल रहा है। स्मरण रहे अनिल सिन्हा विगत माह ब्रिक्स सम्मेलन के भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में 22 अगस्त से 24 अगस्त 2023 को हुए ब्रिक्स सम्मेलन में गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत के उद्यमियों में अकेले वह ही कायस्थ समाज के उद्यमी थे।

Anil Sinha of Ankita Overseas told that he has talked to some entrepreneurs from South Africa. In which he is consulting on setting up a pharmaceutical joint venture with a cosmetic factory in Johannesburg. She is still running her business under the banner of Ankita Overseas in 28 countries including South Africa. Remember, Anil Sinha had joined the Indian delegation of the BRICS conference last month and went to the BRICS conference held from 22 August to 24 August 2023 in Johannesburg, South Africa. Along with Prime Minister Narendra Modi, he was the only entrepreneur from Kayastha community among the entrepreneurs of India.

साउथ अफ्रीकन चेप्टर दि बिजनेस काउंसिल ( एस ए बी बी सी) एवम करेंट चेयर ऑफ ग्लोबल ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के चेयरपर्सन बूसी मेबुजा ने अनिल सिन्हा को 22 अगस्त 2023 को जोहांसबर्ग में होने वाले बिजनेस सम्मेलन का आमंत्रण दिया था। अंकिता ओवरसीज के चेयरपर्सन अनिल सिन्हा ने बताया की उनकी कंपनी दक्षिण अफ्रीका में लगभग 60 से 70 करोड़ का वार्षिक व्यापार करती है।Busi Mabuza, Chairperson of the South African Chapter of the Business Council (SABC) and current Chair of the Global BRICS Business Council, had invited Anil Sinha to the business conference to be held in Johannesburg on 22 August 2023. Ankita Overseas Chairperson Anil Sinha said that his company does an annual business of about Rs 60 to 70 crore in South Africa.

अनिल सिन्हा ने बताया दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग के सैंडटन कन्वेंशन हाल में यह बिजनेस मीटिंग 22 अगस्त 2023 को हुई थी। जोहांसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई देश के राष्ट्राध्यक्ष ने भी मंच साझा किया था। ब्रिक्स का नाम इसके सदस्यीय देशों के आधार पर रखा गया। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य हैं। Anil Sinha told that this business meeting was held on 22 August 2023 at Sandton Convention Hall in Johannesburg, South Africa. Heads of state of many countries also shared the stage with Indian Prime Minister Narendra Modi at the BRICS conference in Johannesburg. BRICS was named after its member countries. BRICS has members Brazil, Russia, India, China and South Africa.

ब्रिक्स दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों-ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका को एक साथ लाता है।अंकिता ओवरसीज के अनिल सिन्हा नया नाम नहीं हैं। बरेली के कायस्थ चेतना मंच के वैवाहिक परिचय सम्मेलन, सुनील सक्सेना के क्रिकेट टूर्नामेंट में भी वह बरेली आकर हमेशा सहभाग करते रहे हैं। BRICS brings together the world’s five largest developing countries – Brazil, Russia, India, China and South Africa. Anil Sinha of Ankita Overseas is not a new name. He has always come to Bareilly and participated in the marriage introduction conference of Bareilly’s Kayastha Chetna Manch and also in Sunil Saxena’s cricket tournament.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *