SVM Inter College में टॉपर और शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों का सम्मान

लव इंडिया मुरादाबाद। एसवीएम इण्टर कॉलेज किसरौल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उप्र संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद कुमार अग्रवाल जॉनी एवं भूतपूर्व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी आनंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिशु भारती के सभी पदाधिकारी, सभी कक्षा प्रमुख, उपप्रमुख को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की समस्त कक्षाओं के सभी शीर्ष तीन विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिव,राहेमा परवीन एवं शरद अग्रवाल अपने अपने वर्ग में विद्यालय के टॉपर रहे।शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन हर्षित रस्तौगी, श्वेता आहूजा, अमीता सक्सेना एवं शुभ्रा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत मे प्रधानाचार्य के द्वारा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं एवं सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर सर्वेश चंद्र त्रिवेदी, मनीष गोयल, संजय स्वामी, संजय शंखधार, अरविंद कुमार, लॉरेंस लाल, रजत सैनी, राजीव मिश्रा, गोविंद, हिमांशु, ऋषि गौड़ सहित भारी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक शामिल रहे।