टीएमयू में इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप का शंखनाद

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिनी इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप में बालकवर्ग की करेंगी 23 टीम प्रतिभाग

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिनी इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप में भगवंत पब्लिक स्कूल, बिजनौर और सेंट मीरा अकादमी, मुरादाबाद के बीच हुए मुकाबले में सेंट मीरा अकादमी ने 46-21 प्वाइंट्स से मैच अपने नाम किया।

इस मैच में 25 प्वाइंट्स के संग बेस्ट रेडर सार्थक सिंह और 25 प्वाइंट्स के संग बेस्ट डिफेंडर दीपांशु शर्मा रहे। घनश्याम दास टंडन, अमरोहा ने एसपीएस, उझानी को 38-31 प्वाइंट्स से मात दी। मैच में रमन पाल 19 प्वाइंट्स किए और बेस्ट रेडर रहे, जबकि विवेक कुमार 11 प्वाइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर रहे। साईं इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर ने 50-26 प्वाइंट्स से श्री साईं पब्लिक स्कूल, डिलारी को हराकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में 26 प्वाइंट्स के संग बेस्ट रेडर जगदीप और 16 प्वाइंट्स के संग बेस्ट डिफेंडर अनिकेत रहे।

डिवाइन पब्लिक स्कूल, रामपुर ने एमडीपी स्कूल, काशीपुर को 32-29 प्वांइट्स से मात देकर मैच अपने नाम किया। 18 प्वाइंट्स के संग बेस्ट रेडर हरपाल सिंह और 9 प्वाइंट्स के संग बेस्ट डिफेंडर प्रशांत रहे। बीएमआई इंटरनेशनल स्कूल, बिलासपुर ने आईबीपीएस, रामपुर को 38-34 हराकर मैच अपने नाम किया।

फादरसन स्कूल, बिजनौर ने एमडीबी स्कूल, रामपुर को 36-33 प्वाइंट्स से मात दी। ब्लू बर्ड्स स्कूल, अमरोहा ने ग्रीन मिडोज स्कूल, मुरादाबाद को 34-23 से हराकर मैच अपने नाम किया। 14 प्वाइंट्स लेकर बेस्ट रेडर प्रीत गिल और 14 प्वाइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर मणिक त्यागी रहे। एमएस पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद ने सेंट एंथनी स्कूल, असमोली को 34-26 प्वाइंट्स से हराकर मैच अपने नाम किया।

इससे पूर्व मुरादाबाद के एडीएम श्री गुलाब चंद्र ने खेल को स्वास्थ्य का मूलमंत्र बताते हुए कहा, खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। छात्र जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। इसके अतिरिक्त खेल में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को खेल से जीवन भर जुड़े रहने का आह्वान किया। श्री गुलाब तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत इनडोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में हो रही तीन दिनी इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप के शुभारम्भ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

इस मौक डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह और फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इस चैंपियनशिप में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गजरौला, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, जसपुर आदि की बालकवर्ग की 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप के पहले दिन कुल 8 मैच हुए। इस मैच में 16 प्वाइंट्स लेकर बेस्ट रेडर कार्तिक यादव, 9 प्वाइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर विकास रहे।

error: Content is protected !!