लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी पंचायत चुनावों के माध्यम से गांव-गांव में अपनी पैठ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी ने इस दिशा में कैडर कैंप आयोजित कर शुरूआत कर दी है। इन कैंपों में सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव के माध्यम से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार की जाएगी।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों का रोमांच अब जेब पर और भारी पड़ेगा। जीएसटी काउंसिल ने निर्णय लिया है कि आईपीएल मैचों की टिकटों पर अब 40 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा। अभी तक इस पर 28 फीसदी टैक्स लगता था। काउंसिल ने विलासिता और जीवन के लिए हानिकारक वस्तुओं पर विशेष 40 फीसदी कर स्लैब बनाया है। इसी श्रेणी में तंबाकू उत्पादों, कैसीनो, रेस क्लब और अन्य विलासिता खर्चों के साथ आईपीएल टिकटों को भी शामिल किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ा हुआ टैक्स सीधे तौर पर दर्शकों की जेब पर असर डालेगा। वहीं, आयोजकों को भी टिकट बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।
नई दिल्ली। क्रिसिल के अनुसार हाल ही में की गई जीएसटी कटौती का असर आंतरिक दहन इंजन (ICE) और हाइब्रिड वाहनों की कीमतों पर स्पष्ट रूप से दिखेगा। चार-पहिया वाहनों में बदलाव एंट्री लेवल हैचबैक, प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (1,200 सीसी पेट्रोल या 1,500 सीसी डीजल इंजन वाले) की कीमतें 5-8 फीसदी तक घटेंगी। बड़ी सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिड-साइज एसयूवी और 1,500 सीसी से कम इंजन वाले MPV (जैसे अर्टिगा) की कीमतें 3.5 फीसदी तक सस्ती होंगी। प्रीमियम एसयूवी (जैसे एक्सयूवी-700) और 1,500 सीसी से अधिक इंजन वाले MPV (जैसे इनोवा) के दाम 6.7 फीसदी तक घटेंगे। वहीं दो-पहिया वाहनों में ICE दोपहिया वाहनों में लगभग सभी श्रेणियों की कीमतें 7-8 फीसदी तक घटेंगी, केवल एक श्रेणी को छोड़कर। 350 सीसी से अधिक इंजन वाले प्रीमियम दोपहिया वाहन अब 6.9 फीसदी महंगे होंगे।
थाना टप्पल में पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हर वर्ष बाढ़ की चपेट में आता है। वर्ष 2004 में उनके सांसद कार्यकाल के दौरान भारत सरकार से 80 करोड़ रुपये स्वीकृत कर बांध का निर्माण कराया गया, अन्यथा आज यह बाढ़ टप्पल थाने तक डुबा सकती थी। बिजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की पीड़ा को समझ नहीं पा रही है, और सरकार को जल्द ही बाढ़ से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा प्रदान करना चाहिए।
अलीगढ़। जिले के 12 ब्लॉकों में राज्य वित्त आयोग और केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त 61 करोड़ रुपये में से करीब दो करोड़ रुपये की राशि अब तक खर्च नहीं हो पाई है। विकास कार्यों में यह धनराशि अटकी हुई है। राज्य वित्त आयोग के तहत जिले की 852 ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं के लिए 47 करोड़ 60 लाख 52 हजार 744 रुपये आवंटित किए गए थे। एक सितंबर तक इसमें से 46 करोड़ 72 लाख 67 हजार 85 रुपये ही खर्च हो सके। अधिकारियों का कहना है कि शेष राशि जल्द ही विभिन्न विकास कार्यों में उपयोग की जाएगी। हालांकि, समय पर फंड का इस्तेमाल न होने पर योजनाओं की गति प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है।
अलीगढ़। पुलिस विभाग की ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा योजना के तहत जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एक महिला उपनिरीक्षक समेत कुल छह उपनिरीक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया। एसएसपी संजीव सुमन ने समारोह में सभी चयनित उपनिरीक्षकों को नकद धनराशि, ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और लगन से काम करने वाले अधिकारी पुलिस विभाग की साख बढ़ाते हैं और ऐसे कार्यों से अन्य कर्मियों को भी प्रोत्साहन मिलता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की पहल से कार्यकुशल और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा।
नई दिल्ली। कोका-कोला, पेप्सी और अन्य लोकप्रिय गैर-अल्कोहल शीतल पेय अब उपभोक्ताओं के लिए महंगे हो जाएंगे। कार्बोनेटेड पेय पदार्थों पर जीएसटी दर 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दी गई है। आम लोगों के लिए रोजमर्रा की खरीदारी में लागत बढ़ जाएगी। उच्च कर स्लैब को विलासिता और स्वास्थ्य पर हानिकारक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल कर लागू किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार इस कदम से स्वास्थ्य और आयकर संग्रह दोनों को संतुलित करने का प्रयास कर रही है।
अलीगढ़। नौरंगाबाद स्थित AXIS बैंक के ATM से रुपये निकालने गई एक युवती करंट की चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। डॉक्टरों के अनुसार युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के अधिकतर ATM बिना किसी सुरक्षा कर्मी के संचालित हो रहे हैं। ऐसे में आपात स्थिति में मदद के लिए आसपास कोई मौजूद नहीं होता। फिलहाल पुलिस और बैंक प्रबंधन को घटना की सूचना दी गई है।
नई दिल्ली। सरकार ने मरीजों को बड़ी राहत देते हुए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। वहीं, 33 जीवनरक्षक दवाओं को पूरी तरह करमुक्त कर दिया गया है। इस फैसले से इलाज की लागत में कमी आएगी और मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ फार्मास्यूटिकल प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया (ओपीपीआई) के महानिदेशक अनिल मताई ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह साहसिक निर्णय मरीजों और उनके परिवारों पर पड़ने वाले इलाज के आर्थिक बोझ को काफी हद तक कम करेगा।
नई दिल्ली। अब रोजाना कुछ रुपये तक के टैरिफ वाले होटल रूम पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। इस फैसले के तहत इन कमरों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर कम दर पर भुगतान करना होगा। वर्तमान में ऐसे होटल रूम पर 12 फीसदी जीएसटी लागू है और टैक्स क्रेडिट का लाभ भी मिलता है। नए नियम से होटल रूम की कीमतें ग्राहकों के लिए कम होंगी, जिससे बजट यात्रियों को राहत मिलेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने और छोटे होटल व्यवसायियों के लिए प्रतिस्पर्धा को आसान बनाने में मदद करेगा।
अलीगढ़। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले में 37 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित होगी। इस बार लगभग 75 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बड़े पैमाने पर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी और सतर्क चेकिंग की व्यवस्था भी रहेगी। नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए पूरे जिले में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
नई दिल्ली। सरकार ने एयर कंडीशनर (एसी), डिशवॉशर और 32 इंच तक के टेलीविजन सेट सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी है। इस कदम से उपभोक्ताओं को दिवाली से पहले बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस सुधार से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग और बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। इसका सीधा असर खर्च करने की क्षमता और उपभोग पर पड़ेगा। अर्थशास्त्रियों के अनुसार, जीएसटी दर में कटौती से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि उद्योगों के लिए भी बिक्री बढ़ाने का अवसर मिलेगा। जिससे बाजार में कारोबार को मजबूती मिलेगी।
लखनऊ। प्रदेश के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम की फार्मेसी में मनमाने दाम पर दवा बेचने के मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने तुरंत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनु सचिव विवेक नारायण ने इस मामले में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार (मूल्य निर्धारण) अवधेश कुमार चौधरी से इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। अधिकारियों का कहना है कि दवाओं की मनमानी कीमतें आम नागरिकों और मरीजों के लिए गंभीर समस्या हैं, और इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा।
इगलास। पुलिस ने पीसीआर पर लाए गए आरोपी की निशानदेही पर डेयरी से चोरी किए गए मोबाइल की बरामदगी की। यह चोरी कस्बा की मधुबन डेयरी में एक अगस्त की रात हुई थी, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि थाना सासनी गेट की एडीए कालोनी, हाल पता कांशीराम कालोनी निवासी पंकज उर्फ गौरव को जिला कारागार से पीसीआर पर लाकर पूछताछ की गई। आरोपी की निशानदेही पर एचकएस वर्कशाप के पास ईंटों के ढेर से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपी पर बन्नादेवी थाने में कई मामले दर्ज हैं और वह पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है।
अलीगढ़। राज्य रोडवेज ने चार नए मार्गों पर बस सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा 4 सितंबर से शुरू हो गई और सभी रूटों पर बसों का समय सुबह सात बजे निर्धारित किया गया है। इससे अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा-वृंदावन जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एआरएम संजय कुमार ने बताया कि नए रूट हरनौट भोजपुर से आगरा सिंधौली, पनेहरा, गहतोली, निर्मल, जिरौली, धूमसिंह होते हुए आगरा। बरला से आगरा मदापुर, चंडौला, सुजानपुर, नरौना 12 नंबर होते हुए आगरा। बिजौली से फिरोजाबाद पाली, अतरौली होते हुए फिरोजाबाद। मांड़पुर से वृंदावन बहोना कोटरा, भमसोई, दूधमां, बाढ़ौल, पालीमुकीमपुर, अतरौली होते हुए वृंदावन पहुंचेगी। संजय कुमार ने बताया कि इन नए रूटों से यात्रियों को यात्रा में समय और लागत की बचत होगी और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संपर्क और बढ़ेगा।
अलीगढ़। होटल उद्योग से जुड़ी जीएसटी दरों में किए गए सुधार का अलीगढ़ के होटल व्यवसायियों ने स्वागत किया है। अब 7,500 रुपये तक के किराए वाले होटल कमरों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। होटल एसोसिएशन की एक बैठक में महामंत्री विवेक बगाई ने कहा कि यह कदम बजट यात्रियों और आम पर्यटकों के लिए राहत भरा साबित होगा। उन्होंने बताया कि इससे होटल उद्योग को भी मजबूती मिलेगी और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। व्यवसायियों का मानना है कि नई दर से प्रतिस्पर्धा में मजबूती आएगी और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
अलीगढ़। जिले में आगामी चुनावों को देखते हुए मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब जिले में कुल 3478 मतदेय स्थल होंगे, जो पहले 3016 थे। यानी 462 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव शहर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जहां 134 नए स्थल बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब हर मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। पहले एक स्थल पर 1500 मतदाता वोट डालते थे। इस व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया अधिक सहज और व्यवस्थित होने की उम्मीद है। खैर विधानसभा क्षेत्र में पहले 426 स्थल थे, अब 43 बढ़कर कुल 469 हो गए। बरौली विधानसभा क्षेत्र में पहले 425 थे, अब 41 बढ़कर 466 हो गए। अतरौली विधानसभा क्षेत्र में पहले 472 स्थल थे, अब 29 बढ़कर 501 हो गए। छर्रा विधानसभा क्षेत्र में पहले 436 स्थल थे, अब 42 बढ़कर 478 हो गए। शहर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 134 स्थल बढ़े। अधिकारियों का कहना है कि नए मतदेय स्थलों से भीड़ कम होगी और मतदाताओं को मतदान करने में आसानी होगी।
अलीगढ़। नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद का स्थानांतरण सहारनपुर में इसी पद पर कर दिया गया है। उनके स्थान पर सहारनपुर से मुख्य अभियंता भूपेश कुमार सिंह को अलीगढ़ भेजा गया है। सुरेश चंद अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ पद पर भी कार्यरत थे। उनके निर्देशन में स्मार्ट सिटी की सभी 37 छोटी-बड़ी परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी हुई हैं। अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की है और नई जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
लखनऊ। अब कनेक्शन और बिल करेक्शन के नाम पर बिजली विभाग में बाबू और इंजीनियरों की मनमानी नहीं चलेगी। साथ ही बिल संशोधन और बिजली कनेक्शन देने के नाम पर चल रही रिश्वतखोरी पर भी लगाम लगेगी। अलीगढ़, मेरठ, बरेली और कानपुर की तर्ज पर लेसा में फेसलेस सिस्टम के तहत वर्टिकल सिस्टम लागू किया जाएगा। गुरुवार को यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल और एमडी पंकज कुमार ने लखनऊ के चारों जोन के मुख्य अभियंताओं के साथ शक्ति भवन में बैठक की। बैठक में चेयरमैन ने निर्देश दिया कि 1 नवंबर से नई व्यवस्था लागू की जाए। इससे उपभोक्ताओं को पारदर्शी और तेज सेवा मिलने की उम्मीद है और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार कम होगा।
नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि एक सितंबर से चांदी के गहनों और अन्य संबंधित वस्तुओं के लिए स्वैच्छिक हॉलमार्किंग शु
- District Supply Officer को राशन डीलरों ने सौंपा ‘इलेक्ट्रानिक तराजू’, कहा- इंसेंटिव में बढ़ोतरी के बिना राशन वितरण नहीं करेंगे
by umeshlove064@gmail.com
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन से जुड़े फेयर प्राइस शॉप डीलरों ने शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ‘इलेक्ट्रानिक तराजू’ को जिला पूर्ति अधिकारी को सौंप दिया। डीलरों ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक बढ़ती महंगाई के बीच न्यूनतम इंसेंटिव में बढ़ोतरी…
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों को लेकर जिला भट्टा एसोसिएशन नाराज, DM को सौंपा ज्ञापन
by umeshlove064@gmail.com
🔴 अनुमति पत्र के बिना संचालन, लाइसेंस नवीनीकरण और विभागीय कार्रवाई जैसे मुद्दों पर तत्काल समाधान की मांग मुरादाबाद। प्रदेश भर में ईंट-भट्टों पर लगी नई शर्तों और अनुमति-पत्र से जुड़े आदेशों को लेकर भट्टा संचालकों में नाराज़गी बढ़ गई है। इसी क्रम में जिला भट्टा एसोसिएशन मुरादाबाद के पदाधिकारी मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और…
- भारत–रूस संबंधों में नया ऐतिहासिक मोड़: रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे में भाषा व प्रोटोकॉल ने दिया वैश्विक संदेश
by umeshlove064@gmail.com
🟥 विश्व राजनीति में एक बड़ा संकेत भारत और रूस के बीच रणनीतिक व कूटनीतिक संबंधों को एक नई दिशा देते हुए रूसी राष्ट्रपति के भारत आगमन ने विश्व राजनीति में एक बड़ा संकेत भेजा है। इस यात्रा में विशेष रूप से यह बात ध्यान आकर्षित करती रही कि तमाम कार्यक्रमों में अंग्रेज़ी भाषा का…
- टीएमयू खो-खो का ताज ग्रीन मिडोज-सेंट मीरा के सिर सजा
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित दो दिनी इण्टर स्कूल खो-खो चैंपियनशिप के बालक वर्ग में मुरादाबाद के ग्रीन मिडोज़ पब्लिक स्कूल और बालिका वर्ग में सेंट मीरा अकादमी की टीमें विजेता रहीं। मुरादाबाद के ग्रीन मिडोज और आरआरके पब्लिक स्कूल के बीच बालक…
- टीएमयू के नर्सिंग ब्रह्मोत्सव में स्टुडेंट्स ने खेलों में दिखाया दम
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की स्पोर्ट्स एंड कल्चरल इवेंट- ब्रह्मोत्सव में बैडमिंटन, कबड्डी, बास्केटबाल की प्रतियोगिताएं हुईं। ब्वायज़ की कबड्डी प्रतियोगिता में टीम अग्नि दमदार प्रदर्शन करते हुए 40-19 से विजेता रही, जबकि टीम नीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स की कबड्डी प्रतियोगिता में 38-29 से…
- दो कुख्यात बदमाशों के एनकाउंटर पर IMA ने किया SSP, मुरादाबाद का अभिनंदन
by umeshlove064@gmail.com
📌 IMA प्रतिनिधि मंडल ने SSP सतपाल अंतिल से मुलाकात की, डॉक्टर समुदाय की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से मिली आश्वस्ति मुरादाबाद में व्यापारियों और डॉक्टरों को धमकी देने वाले दो बदमाशों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) मुरादाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने SSP सतपाल अंतिल से मुलाकात की। इस…
- अल्पसंख्यक मामलों से जुड़े मुद्दों पर AIMIM का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
by umeshlove064@gmail.com
यह रहा आपका तैयार वेबसाइट फ़ॉर्मेट में समाचार, जिसमें “प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया…” को सुचारु रूप से समायोजित किया गया है: शीर्षक: वक़्फ़ संपत्तियों के पंजीकरण, ऑनलाइन अपडेट की समय-सीमा बढ़ाने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग उठी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला पदाधिकारियों ने सोमवार को…
- बदलते मौसम में बढ़ रहे संक्रमण: डॉ. अभिनव बनर्जी हर रविवार आपके शहर में लगाएंगे विन्टर स्पेशल हेल्थ कैंप
by umeshlove064@gmail.com
सर्दियों के आगमन के साथ ही खांसी-जुकाम, सांस संबंधी रोग, वायरल संक्रमण और थकान जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती हैं। ऐसे समय में जरूरत होती है विशेषज्ञ सलाह की, ताकि बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सके और उचित उपचार मिल सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद के प्रसिद्ध जनरल…
- मुरादाबाद में सम्पन्न हुई 53वीं मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित 53वीं मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के तीसरे दिन मुरादाबाद, बिजनौर और संभल के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं।विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर सुदेश भटनागर ने जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा को सम्मानित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ➡ विज्ञान के प्रति जागरूकता पर जोर प्रधानाचार्य…
- शिशु वाटिका इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती समेत कई विशेष आयोजन
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। शिशु वाटिका इंटर कॉलेज, गोविंद नगर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ विद्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती, महिला क्रिकेटर मिताली राज का जन्मदिन, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि तथा भोपाल गैस त्रासदी की पुण्यतिथि…
- Timit में फनडे 2025: छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता और उद्यमिता
by umeshlove064@gmail.com
🟢 प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन मुरादाबाद। टिमिट के प्रांगण में फनडे 2025 का भव्य आयोजन उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न स्टॉल्स, खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। 🟩 दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ…
- स्वच्छ हवा के लाभ एवं प्रदूषण रहित हरित शहर की कल्पना में तनु ने मारी बाजी
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद के चित्रकला विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान 0.5 के अंतर्गत “स्वच्छ वायु – स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण-रहित हरित नगर” विषय पर लैंडस्केप पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी तूलिका एवं रंगों के माध्यम से स्वच्छ वायु के महत्व, पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता…
- 6 दिसंबर को पहली बार प्रदेश भर के मंदिरों में श्री हरिहर मंदिर के लिए Shiv Sena करेगी महा आरती
by umeshlove064@gmail.com
🤝लखनऊ में शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक, बनी रणनीति कलयुग में भगवान श्री कल्कि का अवतार उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होना है और ऐसे में प्रदेश सरकार भी संभल का काया पलट कर रही है। यहां पर श्री हरिहर मंदिर भी है जो अब सिर्फ कागजों में रह गया है और इसे वास्तविक धरातल…
- मुरादाबाद के मोहित पाल की सुनहरी सफलता- खेलो इंडिया में जीता गोल्ड
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद के होनहार निशानेबाज मोहित पाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, संघर्ष और सपने मिलकर क्या कर सकते हैं। जयपुर में 24 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मोहित ने 50 मीटर शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ जिले बल्कि…
- The Bar Association and Library: आजादी की लड़ाई से लेकर नए भारत के निर्माण तक महत्वपूर्ण भूमिका अधिवक्ताओं की
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद । 3 दिसंबर 2025 को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के तत्वाधान में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश लारा कोर्ट जैगम उद्दीन उपस्थित रहे।…
- टीएमयू में नर्सिंग के स्पोर्ट्स इवेंट ब्रह्मोत्सव का शंखनाद
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. वीके जैन ने कहा, स्पोर्टस स्टुडेंट्स के जीवन का अभिन्न अंग है। विशेषकर नर्सिंग स्टुडेंट्स खेलों को आत्मसात करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए कहा, स्टुडेंट्स के शरीरिक और मानसिक ग्रोथ के लिए ब्रह्मोत्सव इवेंट में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वीसी प्रो. जैन कॉलेज…
- फिलिपींस की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पैरामेडिकल की टीएमयू की तीन सीनियर्स फैकल्टी ने दिया व्याख्यान
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की तीन सीनियर फैकल्टीज़ ने यूनिवर्सिटी ऑफ फिलिपींस की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का प्लेटफॉर्म साझा किया। इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की थीम- फॉरेंसिक्स ऑफ द फॉरगॉटनः अनकवरिंग मेमोरी, कल्चर एंड आइडेंटिटी इन द ग्लोबल साउथ रही। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में टीएमयू के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ की मेडिकल लैब टेक्निक्स की…
- Gokuldas Hindu Girls College: स्वच्छ वायु के संदेश को निकाली जागरूकता रैली
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। 2 दिसम्बर 2025 को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद में मिशन शक्ति फेस 0.5 के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं स्वच्छ वायु के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या…
- आदतों से ही जीवन और भविष्य की दिशा तयः डॉ. नंदितेश
by umeshlove064@gmail.com
इंडिया मुरादाबाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से पेशेवर जीवन में उद्देश्य की खोज कैसे करें पर 17वीं लीडरशिप टॉक सीरीज़ में देश के प्रख्यात विचारक, लेखक, स्तंभकार डॉ. नंदितेश निलय रहे ख़ास मेहमान, कुलाधिपति श्री सुरेश जैन से डॉ. नंदितेश निलय की हुई शिष्टाचार भेंट लव इंडिया मुरादाबाद। देश के प्रख्यात विचारक, लेखक, स्तंभकार…
- टीएमयू में ‘शिक्षा के दर्शन’ पर 10वीं नेशनल कॉन्क्लेव आज, देशभर के विशेषज्ञ करेंगे सहभागिता
by umeshlove064@gmail.com
📰 शिक्षाविद और विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे🟢 तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के भारतीय ज्ञान परंपरा—आईकेएस सेंटर द्वारा प्राचीन भारत की शिक्षा व्यवस्था और उसकी वर्तमान वैश्विक उपयोगिता विषय पर 10वीं ऑनलाइन नेशनल कॉन्क्लेव 4 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अनुभवी शिक्षाविद और विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। 🟩 गुरुकुल से…
- NMOPS पदाधिकारियों पर FIR के विरोध में मुरादाबाद में प्रदर्शन, स्वास्थ्य कर्मियों ने जलाई FIR की प्रतियां
by umeshlove064@gmail.com
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। दिल्ली जंतर-मंतर रैली में भाग लेने वाले NMOPS पदाधिकारियों पर दिल्ली शासन द्वारा दर्ज FIR के विरोध में मुरादाबाद में शिक्षकों व कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में अटेवा और पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में FIR की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया। 🟩 दिल्ली जंतर-मंतर रैली के…
- मुरादाबाद में मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, बिजनौर–संभल के छात्रों ने आकर्षित किया ध्यान
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन बिजनौर और संभल जिले के प्रतिभागियों ने अपने अभिनव मॉडल प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। प्रदर्शनी 3 दिसंबर को परिणाम घोषणा और समापन के साथ समाप्त होगी। 🟢 प्रधानाचार्य मेजर सुदेश भटनागर ने किया शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत…
- SIR समाप्त करने और BLO मौत पर कार्रवाई की मांग, मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर SUCI(C) का प्रदर्शन
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद में बीएलओ की मौत और SIR प्रक्रिया समाप्त करने की मांग को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोपी अधिकारियों पर मुकदमा चलाने और मृतक BLO के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 🟢 SIR प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन,…
- मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या पर शिवसेना का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या और प्रदेश में लगातार हो रही बीएलओ मौतों के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। 🟢 बीएलओ की आत्महत्या को लेकर शिवसेना का आक्रोश शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि जनपद मुरादाबाद…
- गीता जयंती पर ISKCON ने गीता मैराथन व हरि नाम संकीर्तन किया
by umeshlove064@gmail.com
International Sri Krishna Consciousness Amrit Sangha लव इंडिया, मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावना अमृत संघ इस्कॉन मुरादाबाद द्वारा आज गीता जयंती के शुभ अवसर पर गीता मैराथन व हरि नाम संकीर्तन किया गया। जिसमे भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आज के हरि नाम की शुरुआत नगर विधायक की धर्मपत्नी अल्पना रितेश गुप्ता नगर विधायक…
- Gokuldas Hindu Girls College की छात्राओं ने उद्यमिता चुनौतियां उजागर की
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा महिला उद्यमिता चुनौतियां और अवसर विषय पर निबंध लेखन का आयोजन किया। गया जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों एवं उन्हें विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हो रहे…
- हिन्दू कॉलेज में NISM के सौजन्य से युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। हिन्दू कॉलेज, मुरादाबाद के वाणिज्य संकाय द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभूति बाज़ार संस्थान NISM के सौजन्य से युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला 01–02 दिसम्बर 2025 का आयोजन किया गया। पंजीकरण पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, निवेश से जुड़ी जोखिमों…
- नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की एकतरफा हार
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा आयोजित नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद की पुरुष क्रिकेट टीम ने अपने पाँचवें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। मार्क क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को…
- जिज्ञासा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में मरीजों ने कराया परीक्षण
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद । मुरादाबाद स्थित जिज्ञासा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हड्डी की जांच, फेफड़े की PFT टेस्ट, BFA और अन्य मेडिकल सेवाओं का लाभ मरीजों ने बिना शुल्क उठाया। वरिष्ठ डॉक्टरों ने कई बीमारियों से बचाव के टिप्स भी दिए। हड्डी, फेफड़े, हृदय व मधुमेह सहित कई…
- दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए गजराज जैन
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति सुरेश जैन की देखरेख में हुए महासभा के चुनाव, सभी पदाधिकारी निर्विरोध लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU), मुरादाबाद में श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न हुए। इस चुनाव में दिल्ली के श्री गजराज जैन एक बार फिर निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। चुनाव प्रक्रिया विश्वविद्यालय…
- वार्ष्णेय समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने की अपील: इंजीनियर सुशील वार्ष्णेय बोले— “महिलाएं और युवा बढ़ाएं भागीदारी”
by umeshlove064@gmail.com
✦ संभल के प्राचीन कल्कि मंदिर में दर्शन के बाद बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष— समाज का राजनीतिक पिछड़ापन दूर करने के लिए सक्रियता ज़रूरी लव इंडिया, संभल। अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुशील वार्ष्णेय ने कहा कि वार्ष्णेय समाज की राजनीतिक भागीदारी बेहद कम है, जिसके कारण समाज विकास की…
- शीतकालीन सत्र का पहला दिन विवादों से घिरा: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
by umeshlove064@gmail.com
संसद का शीतकालीन सत्र 2025 शुरू होते ही देश की राजनीति गरमा गई। पहले ही दिन लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच बयानबाज़ी ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया। 📌 सत्र की शुरुआत और हंगामे का…
- बीएलओ/शिक्षक सर्वेंद्र सिंह की मौत पर परिवार का आरोप—“प्रशासनिक दबाव ने ले ली जान”, बहनों ने कहा–भाभी को नौकरी और बच्चियों की शादी के लिए 5 करोड़ दिए जाएं
by umeshlove064@gmail.com
सिकंदरपुर स्थित कॉम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक ने तीन पेज के नोट में लिखा–‘लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा हूं, बच्चों मुझे माफ करना…’ परिजन बोले–एसआई/एबीएसए के दबाव में टूट गया भाई मुरादाबाद में कॉम्पोजिट विद्यालय जाफ़रपुर के शिक्षक सर्वेंद्र सिंह की संदिग्ध हालात में मौत ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मृतक के परिजनों…
- लॉन्ड्री डिटर्जेंट, वनस्पति और रसायनों से बन रहा था ‘नकली व जहरीला पनीर–दूध’, मुरादाबाद में खाद्य विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई
by umeshlove064@gmail.com
आम आदमी की थाली में घुल रहा ज़हर; गंदगी, मिलावट और केमिकल से तैयार डेयरी प्रोडक्ट्स पर धावा – 80 हजार रुपये से अधिक का माल नष्ट सीधे लोगों के जीवन पर खतरा मुरादाबाद में आम जनता की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ सामने आया है। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले दूध, पनीर और क्रीम…
- Shiromani Guru Ravidas Vishwa Mahapeeth के National President सुरजीत कुमार Moradabad पहुंचे, किया संविधान पार्क का अवलोकन
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। 30 नवंबर 2025 को शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार का मुरादाबाद आगमन हुआ। शहर पहुंचने पर क्षेत्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया। संविधान पार्क का किया निरीक्षण सुरजीत कुमार ने बुद्धि विहार स्थित संविधान पार्क पहुंचकर पूरे परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को 700 से अधिक बूथों पर 10 हजार से अधिक लोगों ने सुना
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद, 30 नवम्बर 2025। भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर के मंत्री व मन की बात कार्यक्रम के महानगर संयोजक सर्वेश पटेल ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 128 वां संस्करण मुरादाबाद महानगर में नगर व देहात विधानसभा के 700 से अधिक बूथों पर 10,000 से अधिक लोगों…
- जापान ने मुस्लिम कब्रिस्तान की मांग ठुकराई: समुदाय की चिंता बढ़ी, स्थानीय विरोध तेज
by umeshlove064@gmail.com
जापान में मुस्लिम कब्रिस्तान की मांग दो बार खारिज हुई—पहले ओइटा प्रांत (2021) में और फिर मियागी प्रांत (2023) में। स्थानीय निवासियों ने पर्यावरण और भूजल प्रदूषण की आशंका जताई। पूरा घटनाक्रम पढ़ें। 📌 विवाद की शुरुआत जापान में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन देश में इस्लामिक रीतियों के अनुसार दफनाने के…
- एसएस इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज हुए शामिल
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद के एसएस इंटर कॉलेज में अशासकीय माध्यमिक सेवा निवृत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडे ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। मुरादाबाद। एसएस इंटर कॉलेज में अशासकीय माध्यमिक सेवा निवृत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में…
- मुरादाबाद में नशाखोरी व बढ़ते सड़क हादसों से चिंतित शिवसेना विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को करेगी जागरूक
by umeshlove064@gmail.com
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निवास पर रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर में लगातार बढ़ रही नशाखोरी, सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना और इससे हो रही दुर्घटनाओं व मौतों पर गंभीर चर्चा की गई। मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निवास पर रविवार को…
- जिज्ञासा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 1 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैंप
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। जिज्ञासा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा 1 दिसंबर 2025, सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। यह आयोजन शहरवासियों को विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क जांच और विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। स्थान…
- 6 दिसंबर महाआरती की तैयारी तेज: शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने 🛕मंदिरों का किया दौरा
by umeshlove064@gmail.com
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने 6 दिसंबर को होने वाली महाआरती की तैयारियों के लिए हरिहर मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों का दौरा किया। पुजारियों से सहयोग का निवेदन किया गया। समिति का गठन कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई। 🕉मुरादाबाद में 6 दिसंबर को होने वाली महाआरती को लेकर…
- लॉ स्टुडेंट्स में हमेशा रहे सीखने की ललकः बार अध्यक्ष आनन्द मोहन गुप्ता
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की ओर से लेक्स कर्निवाल- चैप्टर 02 के तहत पांचवें मूट कोर्ट में मुरादाबाद द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनन्द मोहन गुप्ता ने बतौर जज की शिरकत मुरादाबाद द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनन्द मोहन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि कहा,…
- Parivartan-दी चेंज ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया
by umeshlove064@gmail.com
🚦 यातायात माह के अंतर्गत चला अभियान मुरादाबाद। परिवर्तन दी चेंज संस्था द्वारा यातायात माह के अंतर्गत हनुमान मूर्ति तिराहा और फव्वारा चौराहे पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 🍫 नियम पालन करने वालों को दी गई चॉकलेट कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय…
- मुरादाबाद में आईआईए–डीसीबी बैंक जनरल मीटिंग: उद्योग, साइबर सुरक्षा व एमएसएमई योजनाओं पर चर्चा
by umeshlove064@gmail.com
डीसीबी बैंक के सहयोग से आयोजित, उद्योग जगत की चुनौतियों और अवसरों पर विस्तृत चर्चा मुरादाबाद में आईआईए एवं डीसीबी बैंक की संयुक्त जनरल मीटिंग में निर्यातकों, लघु उद्योगों व सदस्यों को बैंकिंग सुविधाएँ, एमएसएमई योजनाएँ, साइबर सुरक्षा व AI उपयोग पर जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि हुए उपस्थित मुरादाबाद। मोती महल,…
- सत्ता पलट: पश्चिम अफ्रीका के Guinea-Bissau में सेना ने चुनाव प्रक्रिया रोककर देश का नियंत्रण किया
by umeshlove064@gmail.com
पश्चिम अफ्रीका के गिनी-बिसाऊ में 26 नवंबर 2025 को सेना ने तख्तापलट कर देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई, सीमाएं बंद की गईं और नया अंतरिम नेतृत्व नियुक्त किया गया। पढ़ें—देश की राजनीतिक, आर्थिक और जनसांख्यिकीय स्थिति पर पूरी रिपोर्ट। गिनी-बिसाऊ: पश्चिम अफ्रीका का छोटा लेकिन अस्थिर देश…
- Patanjali का घी खाने लायक नहीं: लैब टेस्ट में फेल
by umeshlove064@gmail.com
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में खाद्य विभाग द्वारा लिया गया पतंजलि देसी घी का सैंपल दो लैब में फेल हुआ। कोर्ट ने कंपनी, डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदार पर ₹1.40 लाख जुर्माना लगाया। पूरी जांच रिपोर्ट और घटनाक्रम पढ़ें। 🟦 दोनों प्रयोगशालाओं ने इसे खाने योग्य नहीं घोषित किया उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali…
- The Bar Association and Library में जिला जज सैयद माऊज़ बिन आसिम का भव्य सम्मान समारोह
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के एस.पी. गुप्ता भवन सभागार में शुक्रवार को माननीय जनपद न्यायाधीश सैयद माऊज़ बिन आसिम के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं ने अंगवस्त्र, फूलमाला और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता महेश चंद्र त्यागी, सुधीर…
- विकसित भारत के सपने को मूर्त रूप देनेको कॉर्पाेरेट और एकेडमिक सहयोग जरूरी
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीटीएलडी की ओर से इन्नोवेट, इंटीग्रेट, इंस्पायरः रेडिफाइंग इंडस्ट्री-अकेडमिया कोलाबोरेशन फॉर विकसित भारत 2047 पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से इन्नोवेट, इंटीग्रेट, इंस्पायरः रेडिफाइंग इंडस्ट्री- अकेडमिया कोलाबोरेशन फॉर विकसित भारत 2047 पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी…
- भाजपा की संयुक्त बैठक में एमएलसी शिक्षक चुनाव और SIR अभियान पर रणनीति तय
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर और जिला इकाई की संयुक्त बैठक शुक्रवार शाम बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में एमएलसी शिक्षक चुनाव और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति बनाई गई। SIR अभियान की अंतिम तिथि नज़दीक, कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश बैठक में पदाधिकारियों को बताया…
- SC ने SIR विवाद पर ECI को सशर्त हरी झंडी दी, कहा—आधार नागरिकता का अंतिम प्रमाण नहीं
by umeshlove064@gmail.com
“सुप्रीम कोर्ट ने SIR-Bihar मामले में कहा—आधार अकेली नागरिकता-सा प्रमाण नहीं, लेकिन ECI को मतदाता सूची संशोधन करने की स्वतंत्रता; शिकायत मिली तो हस्तक्षेप का भरोसा।” बड़े पैमाने पर विलोपन पाए गए तो हस्तक्षेप करेगा बिहार के मतदाता पुनरीक्षण (SIR) पर सुनवाई के दौरान SC ने कहा “ये मामला भरोसे की कमी (trust-deficit)” का है;…
- दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन से हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं महिलाएं: प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। आज गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय मुरादाबाद में प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा जी के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस 0.5 के अंतर्गत संगीत विभाग के तत्वाधान में “भारतीय संगीत में महिला कलाकारों का योगदान” विषय पर एक चलचित्र दिखाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा के द्वारा मां सरस्वती जी…
- भारत-बांग्लादेश-म्यांमार त्रिकोणीय समीकरण पर ‘नए देश’ के संभावित असर
by umeshlove064@gmail.com
क्या दक्षिण एशिया में उभर रहा है नया भू-राजनीतिक बदलाव? अराकान आर्मी और सीमाई सत्ता संतुलन पर संभावित भविष्य। म्यांमार के रखाइन क्षेत्र से उठती नई शक्ति, भारत-बांग्लादेश-म्यांमार त्रिकोणीय समीकरण पर संभावित असर। दक्षिण एशिया में म्यांमार के रखाइन क्षेत्र, अराकान आर्मी और संभावित भू-राजनीतिक बदलावों पर आधारित एक काल्पनिक विश्लेषण। क्या आने वाले वर्षों…
- उड़ान कौशल कला केंद्र का भव्य शुभारंभ, बेटियों को मिलेगा निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। सेव गर्ल ट्रस्ट एवं कृष्णा बाल विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आज ‘उड़ान कौशल कला केंद्र’ का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र में क्षेत्र की बेटियों को सिलाई–कढ़ाई, सेल्फ डिफेंस तथा ब्यूटीशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह द्वारा विधि-विधान से सिलाई हॉल…
- TMU के Law Students ने MLC डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त व सत्यपाल सैनी की मौजूदगी में संविधान शपथ ली
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। टीएमयू मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ में संविधान दिवस पर शपथ समारोह आयोजित हुआ, जिसमें एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और सत्यपाल सैनी ने संविधान के उद्देश्यों और नागरिक कर्तव्यों पर छात्रों को संबोधित किया। संविधान दिवस पर टीएमयू में कार्यक्रम तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ लॉ एंड…
- TMU में Road Safety Campaign में यूपी पुलिस ने छात्रों को दिए सुरक्षित यातायात के टिप्स
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। टीएमयू में रोड सेफ्टी क्लब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक व अधिकारियों ने छात्रों को हेलमेट, सीट बेल्ट और गति सीमा पालन के महत्व पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। रोड सेफ्टी अभियान की शुरुआत टीएमयू और यूपी पुलिस की संयुक्त पहल पर रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया…
- Bilari में Shiv Sena की बैठक: 6 दिसंबर को हरिहर मंदिर परिक्रमा की तैयारी तेज
by umeshlove064@gmail.com
📌 जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने किया संबोधित, बड़े स्तर पर धर्म सभा के आयोजन की घोषणा लव इंडिया, मुरादाबाद। जनपद के बिलारी क्षेत्र में शिवसेना की बैठक आयोजित हुई, जहां अमन गुरुजी ने सदस्यता ग्रहण की। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने आगामी धर्म सभा और 6 दिसंबर को होने वाली हरिहर मंदिर परिक्रमा की…
- वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में गड़बड़ियां,AIMIM ने कहा- SIR की प्रक्रिया का समय बढ़ाए निर्वाचन आयोग से
by umeshlove064@gmail.com
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में लगातार आ रही गड़बड़ियों को लेकर AIMIM ने जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत भेजी। BLO की ऑनलाइन मिपिंग, गलत नाम हटने और नए मतदाताओं के नाम शामिल न होने पर समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई। कहा…
- IAS संतोष वर्मा के बयान पर सवर्ण आर्मी की नाराजगी, मुरादाबाद में एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद, 27 नवंबर 2025।IAS संतोष वर्मा के कथित विवादित बयान के खिलाफ सवर्ण आर्मी ने आज मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना-पत्र सौंपा। संगठन ने इसे ब्राह्मण समाज के सम्मान के विरुद्ध बताया और आरोपी अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। 📌 एसएसपी मुरादाबाद को सौंपा गया ज्ञापन सवर्ण आर्मी…
- IAS संतोष वर्मा के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, मुरादाबाद से मुख्यमंत्री को ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद, 27 नवंबर। IAS संतोष वर्मा द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में गहरी नाराजगी बनी हुई है। इसी क्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (शाखा मुरादाबाद) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 📌 बयान को बताया आपत्तिजनक…
- अधिवक्ताओं ने संविधान की प्रासंगिकता, महत्व और नागरिक अधिकारों पर रखे विचार, प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद बार एसोसिएशन में संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. हरवंश दीक्षित ने संविधान की विशेषताओं और नागरिक अधिकारों पर महत्वपूर्ण बातें रखीं। कार्यक्रम में प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई। अध्यक्षता आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ व संचालन कार्यक्रम की शुरुआत मां…
- हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मुरादाबाद में सांसद आवास का अधिवक्ताओं ने किया घेराव, सौंपा ज्ञापन
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर सांसद रुचि वीरा के आवास का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। आंदोलन को आगे और तेज करने की तैयारी भी जताई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच स्थापना की 40 साल पुरानी मांग है। सांसद आवास का घेराव हाई कोर्ट…
- शिवसेना ने 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, मुरादाबाद में कई स्थानों पर कार्यक्रम
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद में शिवसेना संगठन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कई क्षेत्रों में पदाधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर और गायत्री मंत्र पाठ कर वीरों को नमन किया। 26/11 के शहीदों को नमन मुरादाबाद में शिवसेना संगठन ने मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों तथा नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।…
- किसान आंदोलन की 5 वीं वर्षगांठ पर मुरादाबाद में जोरदार प्रदर्शन, 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
by umeshlove064@gmail.com
👉 केंद्र सरकार के अधूरे वादों, एमएसपी कानून और भूमि अधिग्रहण के मुद्दों पर उठाई आवाज मुरादाबाद में किसान आंदोलन की पांचवीं वर्षगांठ पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला मुख्यालय पर सभा कर 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। एमएसपी कानून, बिजली संशोधन बिल और जमीन अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। वर्षगांठ पर देशव्यापी…
- संविधान ने समाज में बंधुत्व और समान अवसर को बढ़ावा दिया: राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य
by umeshlove064@gmail.com
अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में आज 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के तत्वाधान में शुरू हुआ, जिसमें शहर भर से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मंच पर अतिथियों का स्वागत…
- संविधान की ताकत ने गरीब परिवार के बेटे को PM बनाया : प्रधानमंत्री मोदी
by umeshlove064@gmail.com
संविधान दिवस पर PM मोदी का ब्लॉग संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए कहा कि भारत के संविधान की ताकत ही है जिसने एक गरीब परिवार से निकले व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया। नए मतदाताओं से विशेष अपील पीएम मोदी ने…
- TMU कुलाधिपति अयोध्या में बने धर्म ध्वजारोहण के ऐतिहासिक पलों के साक्षी
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने भी इस भव्य और दिव्य समारोह में दर्ज कराई उल्लेखनीय उपस्थिति लव इंडिया मुरादाबाद। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र-ट्रस्ट के आमंत्रण पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण का…
- बेड़ियों में जकड़ा मजदूर का वीडियो वायरल, बंधुआ मजदूरी की आशंका से हड़कंप
by umeshlove064@gmail.com
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक मजदूर का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के हाथ और पैरों में लोहे की बेड़ियाँ जड़ी हुई हैं, इसके बावजूद वह बाजार में भारी बोरे उठाकर काम कर रहा है। इस दृश्य ने…
- टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए आमंत्रण
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेश जैन को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया गया है। वह 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह में सम्मिलित होंगे। यह आमंत्रण ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपतराय की ओर से भेजा गया…
- टीएमयू को दुर्लभ जैन ग्रंथों का अनमोल उपहार
by umeshlove064@gmail.com
कुलाधिपति सुरेश जैन बोले, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के संग्रह में अब तक हस्तलिखित ग्रंथ नहीं थे, लेकिन कुंदरकी जैन चैत्यालय की ओर से दिए गए इस दान के जरिए पहली बार यह ऐतिहासिक उपलब्धि हुई संभव, उम्मीद जताई, ये पांडुलिपियां जैन दर्शन, इतिहास, भाषा और संस्कृति से जुड़े गहन शोध एवम् अध्ययन के लिए अत्यंत…
- Government High School,Sehal में Career Fair: Student के लिए अवसरों का महोत्सव
by umeshlove064@gmail.com
Career Fair at – A Festival of Opportunities for in Moradabad लव इंडिया, मुरादाबाद: जनपद मुरादाबाद के ब्लॉक भगतपुर टांडा में स्थित राजकीय हाई स्कूल सेहल में शनिवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विशेष शासकीय अधिवक्ता वैभव अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से…
- मुरादाबाद में करोड़ों की GST चोरी का खुलासा: 124 फर्जी फर्मों वाले बिल-ट्रेडिंग गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद में करोड़ों की GST चोरी का खुलासा हुआ है। SIT ने आर्थिक अपराध में शामिल बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया क्योंकि कॉल सेंटर से फर्जी GST फर्मों की सप्लाई संचालित होती थी। 124 फर्जी फर्मों वाले बिल-ट्रेडिंग गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक मेरठ का और दूसरा…
- टीएमयू में बालक वर्ग इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप का शंखनाद
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से बालक वर्ग की तीन दिनी इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुरादाबाद के डिवीजनल असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ बेसिक एजुकेशन डॉ. बुद्ध प्रिय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल…
- बेंगलुरु में दिन‑दहाड़े ATM कैश‑वैन से 7.11 करोड़ की लूट, ‘स्पेशल 26’ जैसा दृश्य
by umeshlove064@gmail.com
बेंगलुरु में दिनदहाड़े ATM कैश वैन से 7 करोड़ 11 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट हुई है।स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर लुटेरे टैक्स अधिकारियों के वेश में आए थे। HDFC बैंक की जेपी नगर शाखा से कैश वैन एटीएम में पैसे भरने जा रही थी, तभी 7–8 लोगों का गिरोह व्हाइट टोयोटा इनोवा में…
- TMU में क्रिकेट बालिका वर्ग के सेमीफाइनल के लिए मुरादाबाद- उत्तराखंड की टीमें भिड़ेंगी
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से बालिका वर्ग की इण्टर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप, बालिका वर्ग की इस चैंपियनशिप विल्सोनिया स्कॉलर होम की प्राचार्या श्रीमती श्वेतांगना संतराम ने बतौर मुख्य अतिथि बैटिंग करके किया शुभारम्भ लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर…
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आमंत्रण पर उद्यमीसंवाद में टीएमयू के कुलाधिपति ने की शिरकत
by umeshlove064@gmail.com
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल बोले, 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का दारोमदार श्री अक्षत जैन सरीखे ऊर्जावान युवाओं के कंधों पर, जीवीसी श्री मनीष जैन ने बताई टीएमयू की विकास यात्रा लव इंडिया, मुरादाबाद। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के आमंत्रण पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद…
- विवाहिता के पति- देवर पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मारपीट व मानसिक शोषण के गंभीर आरोप
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद । मुरादाबाद की मनकुआ मकसूदपुर निवासी मिनाक्षी पत्नी जयवीर सिंह ने 18 नवंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। पत्र में उन्होंने अपने पति जयवीर सिंह और देवर सोनू के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज की मांग, मारपीट तथा मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की निष्पक्ष…
- राममंदिर में ध्वजारोहण की तैयारियाँ पूरी, PM मोदी 25 नवंबर को करेंगे शुभारंभ
by umeshlove064@gmail.com
मेहमानों के लिए टेंट सिटी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहाण कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाकर मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराएँगे। इस दौरान आरएसएस प्रमुख…
- टीएमयू में सितार की धुनों और तबले की थाप की जुगलबंदी पर झूमा ऑडी
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में जाने-माने सितार वादक पंडित हरविन्दर शर्मा और युवा तबला वादक उजिथ उदय कुमार की अविस्मरणीय प्रस्तुति लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में जाने-माने सितार वादक पंडित डॉ. हरविन्दर शर्मा और युवा तबला वादक उजिथ उदय कुमार की जुगलबंदी- सितार रेसाटाइल पर संगीत प्रेमियों से ख़चाख़च भरा ऑडिटोरियम…