State Tax अफसरों ने पंजीयन एवं एमनेस्टी स्कीम की खूबियां बताईं
लव इंडिया, मुरादाबाद। अंसार इन्टर कालिज, प्रिंस रोड पर हेन्डीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में राज्यकर विभाग मुरादाबाद, उप्र द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकरण एवं अमानेस्टी स्कीम से अवगत कराया एवं अमानेस्टी स्कीम से अवगत कराया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू पंजीयन एवं एमनेस्टी स्कीम की तमाम योजना को विस्तार पूर्वक अधिकारियों द्वारा बताया गया जिसमे विषेश रूप से आरएस द्विवेदी जेसी ग्रेड प्रथम एडिशनल कमिश्नर,रामनाथ त्रिपाठी, डीसी प्रशासन,अनूप पाण्डेय, डीसी सेक्टर-7, रंजीत कुमार डी सी सेक्टर 8, सपना गुप्ता डी सी सेक्टर 9, महतम सिंह जेसी ग्रेड-2, ही मोहित गुप्ता ज्वाइंट कमिश्वर ग्रेड -ए, रश्मि शीवास्तव जॉइंट कमिश्नर कॉर्पोरेट उपस्तिथित रहे।
इस अवसर पर हेन्डीक्राफर डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा एक आँखों को जाँच के कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमे सहयोग एहसन आई हस्पिटल द्वारा दिया गया। एहसान आई हस्पिटल द्वारा श्रीमती जहाँआरा जीएम स्वम अपनी पूरी डॉक्टर की टीम के साथ मौजूद रही। आज गोष्टी गोष्ठी का संचालन साजिद मन्सूरी ने किया।
गोष्ठी में मौजूद रहे। नोमान मंसूरी अध्यक्ष हांडीक्राफ्ट डेवलेपमेंट सोसाइटी , सय्यद मोहम्मद हाशिम , ख्याल मुरादाबादी, अनवार अब्बासी , अरविन्द अग्रवाल जॉनी, अरुण गोयल, विपिन गुप्ता , सुप्रीत खन्ना, पंकज नागपाल, वसीम एडवोकेट, तसलीम मन्सूरी, शाहवेज़ मंसूरी , हाजी समीउल्ला, नजाकत हुसैन, कैसर अली क़ुददसी, आज़म मंसूरी, सलीम वारसी आदी लोग मौजूद रहे।