PDA की चौपाल में सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर यादव बोले- अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाएगे

लव इंडिया, मुरादाबाद। देहात विधानसभा के ठीकरी गाँव में आज पी. डी. ए. चौपाल लगाई गईं। इसमे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया 27 जनवरी 2025 से 26फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘पीडीए’ (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे। इसका उद्देश्य आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और संविधान को बचाना है।

कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी ने ‘पीडीए चर्चा’ कार्यक्रम कराने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम संविधान को बचाने और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पी. डी. ए. से जुड़े लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर उनकी आवाज को बुलंद करना है इसलिये यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा, “पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टरवार ‘पीडीए’ (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका उद्देश्य बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और संविधान को बचाना है। पी. डी. ए. मजबूत होगा तो पिछड़े दलित अल्पसंख्यक की सरकार बनेगी। कार्यक्रम के दौरान पत्रक भी वितरित किये गए।

देहात विधानसभा के ठीकरी कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, फिरासत हुसैन गामा, जयपाल सैनी, हाजी अताउरहमान, वेदप्रकाश सैनी,नबी हसन, भूरा पहलवान, रहीस प्रधान, अकरम प्रधान, अंकुश पाल,महेंद्र सिंह बाल्मीकि नवासे अली प्रवीण सैनी, आदि थे।