Diploma Pharmacists Association: 24 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्टों का एडी हेल्थ कार्यालय पर धरना

लव इंडिया, मुरादाबाद। 24 सूत्रीय मांगों को लेकर टाउनहॉल स्थित अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से जुड़े राज्य कर्मचारियों ने धरना दिया।

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उप्र द्वारा लिये गये निर्णय के कम में आज दिनांक 03 जनवरी 2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुरादाबाद मण्डल के समस्त जनपदों के फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।

धरने पर उपस्थित फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदेश में कार्यरत फार्मेसिस्टों एवं संवर्ग में उच्च पदों के वेतनमान पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप प्रदान न किये जाने पर रोष व्यक्त किया। धरने पर उपस्थित फार्मेसिस्ट समुदाय ने पदनाम परिवर्तित किये जाने, औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार दिये जाने, पदों के सृजन के मानक में संशोधन किये जाने सहित संवर्ग की अन्य लाम्बित मांगों को शीघ्र पूरा किये जाने की सरकार से मांग की। उपस्थित फार्मेसिस्ट समुदाय ने इस बात पर तीव्र आकोश व्यक्त किया कि शासन एवं महानिदेशालय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण लम्बे समय से संगठन से वार्ता नही की जा रही है जिस कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है।

धरने पर उपस्थित फार्मेसिस्ट समुदाय ने यह निर्णय लिया कि डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उ०प्र० के 24 सूत्रीय मांग पत्र पर यदि सकारात्मक निर्णय लेकर शासनादेश निर्गत नही किये जाते है तो दिनांक 31 जनवरी 2025 को प्रदेश भर के फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा महानिदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उ०प्र० लखनऊ पर धरना देकर प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें मुरादाबाद मण्डल के फार्मेसिस्ट संवर्ग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भागीदारी करेंगें एवं धरना स्थल पर ही अग्रिन आंदोलन की घोषणा की जायेगी।

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन मण्डल मुरादाबाद के फार्मेसिस्ट संवर्ग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उ०प्र० के यशस्वी मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते है कि डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उ०प्र० के मांग पत्र पर निर्णय लेकर शासनादेश जारी करवाने की कृपा करें, अन्यथा की दशा में होने वाले आंदोलन की पूर्ण जिम्मदारी शासन / महानिदेशालय की होगी।

इस दौरान, प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल, मंडल मंत्री हेमंत चौधरी, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार अमोली, संरक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह, संरक्षक आरएनडी द्विवेदी व अन्य कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!