Beautiful Ladies Club & Parag Human Foundation Trust: मरीजों को नए व पुराने कपड़े वितरित किए

लव इंडिया, मुरादाबाद। ब्यूटीफुल लेडीज क्लब एवं पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से जिला चिकित्सालय में वार्ड के मरीजों को नए एवं पुराने कपड़े वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य की प्रेरणा ब्यूटीफुल लेडीज क्लब की संस्थापक अध्यक्ष डॉ.बबीता गुप्ता द्वारा दी गई। जिसमें अध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग, सचिव श्रीमती ऋतु सिंह, कोषाध्यक्ष सुवर्णा दीक्षित एवं सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. लता अग्रवाल ने योगदान दिया।


ब्यूटीफुल लेडीज क्लब की सदस्याओं ने दिल खोलकर इस नेक कार्य में योगदान दिया। जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. बबीता गुप्ता, डॉ. शिवानी गर्ग,डॉ.प्रीति गुप्ता, इंजीनियर ऋतु सिंह, डॉ. लता अग्रवाल, रजुल गुप्ता, डॉ. पूजा मल्होत्रा, डॉ. मधुलिका बत्रा, डॉ. ऋचा गर्ग, डॉ. पूर्णिमा गुप्ता, श्रीमती शैल लोहिया, अंजूषा रस्तोगी, डॉ. निधि ठाकुर, डॉ. उपमा अग्रवाल एवं डॉ. पायल पुरी शामिल रहीं।


पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से 11 जोड़ी नए कुर्ता-पाजामा मरीजों को दिए गए। ताकि स्वस्थ होकर जब वे अपने घर वापस जाएं, तो साफ एवं अच्छे कपड़े पहनकर लौटें। इन मरीजों के इलाज के दौरान कपड़े बदलने के लिए भी काफी कपड़ों की जरूरत पड़ती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, ब्यूटीफुल लेडीज क्लब ने करीब 100 जोड़ी से अधिक कपड़े जिला अस्पताल के लावारिस मरीजों के लिए दान किए।


इस कार्यक्रम का संयोजन पराग ह्यूमन फाउंडेशन की संस्थापिका गरिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. शिल्पा, पीएचएफ से उर्वशी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रीति की सहभागिता रही।
अस्पताल की एसआईसी डॉ. संगीता गुप्ता ने सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में ब्यूटीफुल लेडीज क्लब की अध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।


इस अवसर पर, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बबीता गुप्ता ने ब्यूटीफुल लेडीज क्लब की ओर से संकल्प लिया कि सभी सदस्य अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को जिला अस्पताल की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगी।

इस पुनीत कार्य में शामिल रही अन्य सदस्याएं डॉ. बबीता गुप्ता, डॉ. शिवानी गर्ग, डॉ. विमिता अग्रवाल, इंजीनियर ऋतु सिंह, डॉ. उपमा अग्रवाल, डॉ. पूर्णिमा गुप्ता, अंजूषा रस्तोगी, रजुल गुप्ता, डॉ. लता अग्रवाल, डॉ मधुलिका बत्रा ,श्रीमती सुवर्णा दीक्षित एवं डॉ. शिल्पा अग्रवाल, जिन्होंने इस नेक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेवा ही सच्ची साधना है, और जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!