Ayodhya में दलित युवती की हत्या के विरोध में Samajwadi Mahila sabha ने निकाला Candle March


लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी महिला सभा से जुड़ी महिलाओं ने अयोध्या की दलित युवती की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने और सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।

अयोध्या में दलित युवती की हत्या के विरोध में मृतका की आत्मा की शांति के लिए इंदिरा चौक स्थित गुइया बाग में समाजवादी महिला सभा से जुड़ी महिलाओं ने कैंडल मार्च निकला। इस दौरान महिला सभा की जिला अध्यक्ष शीरीगुल ,प्रदेश सचिव फ़ाक़रा लाइक,जिला सचिव शशि,जिला सचिव तलत,जिला सचिव गीता यादव, शम्मा, उपाध्यक्ष रेशमा अंसारी व महिलाएं मौजूद रही।