TMIT: आपमें कौशल है तो रिटेल सेक्टर में करियर की संभावनाएं अपार

लव इंडिया, मुरादाबाद। टिमिट – कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय के अंतर्गत एक प्रेरणादायी अतिथि व्याख्यान का आयोजन टिमिट के सेमिनार हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का विषय करियर प्रोस्पेक्टस एण्ड़ स्किल रिक्वायर्ड फाॅर रिटेल सेक्टर इन इंडिया“ अर्थात “भारत के रिटेल सेक्टर में करियर संभावनाएँ एवं आवश्यक कौशल” था।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अंकित कुमार, सह-संस्थापक एवं निदेशक, एकेडमी आॅफ रिटेल ऐक्सिलेंस उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को रिटेल उद्योग की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं, तथा इस क्षेत्र में आवश्यक कौशलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारत में रिटेल सेक्टर सबसे तेजी से विकसित होने वाले क्षेत्रों में से एक है, जिसमें युवाओं के लिए अपार रोजगार अवसर मौजूद हैं। डॉ. कुमार ने छात्रों को ग्राहक व्यवहार, आपूर्ति श्रृंखला, डिजिटल रिटेलिंग और ई-कॉमर्स से जुड़ी नवीन प्रवृत्तियों के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में बीबीए-आईबीई पाठ्यक्रम के छात्रों ने अत्यंत उत्साह और रुचि के साथ भाग लिया।

सत्र के दौरान छात्रों ने अनेक प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. अंकित कुमार ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्रों को यह भी प्रेरित किया कि वे अपने व्यक्तित्व, संवाद कौशल और उद्योग ज्ञान को निरंतर विकसित करते रहें ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक कॉर्पोरेट जगत में सफलता प्राप्त कर सकें।

टिमिट के डीन प्रोफेसर विपिन जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे अतिथि व्याख्यान छात्रों के व्यक्तित्व विकास, उद्योग की समझ और व्यावहारिक ज्ञान के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि रिटेल क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्तंभ बनता जा रहा है और इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए युवाओं को अपने कौशलों को लगातार उन्नत करते रहना चाहिए।

उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ. अंकित कुमार का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रोग्राम कोऑर्डिनेट टीम की सराहना की। अंत में, सभी प्रतिभागियों ने यह अनुभव किया कि यह सत्र अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी रहा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!