दिल्ली में कमल के खिलने पर व्यापारी खुश, बांटी मिठाई

लव इंडिया मुरादाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा अमरोहा गेट बर्तन बाजार में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में और मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचंड जीत पर 151 किलो लड्डू का वितरण किया गया।

ढोल बजाकर सभी व्यापारी भाइयों ने और महानगर वासियों ने अपनी खुशी को व्यक्त किया अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने बताया यह दिल्ली की जीत झूठ पर सच की जीत है। अधर्म पर धर्म की जीत है यह मोदी के विकास की जीत है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने योगी के नेतृत्व में मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत पर कहा कि योगी के नेतृत्व में 2027 के चुनाव में भी भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना परचम फहराएगी अयोध्या की जनता ने बता दिया कि वह राम जी के साथ हैं योगी जी के साथ हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता,आदेश गुप्ता, अधिवक्ता अतुल सोती, सुप्रीत खन्ना, विजय अग्रवाल,सुधीर कंसल, प्रदीप गुप्ता, मोहित अग्रवाल, अनुभब अग्रवाल, राहुल आकाश, अरुण रस्तोगी, मोहित खन्ना आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!