Air Force स्टेशन की बाउन्ड्रीवाल के निकट से पक्का अतिक्रमण हटाया

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा वायु सेना स्टेशन की बाउन्ड्रीवाल के निकट हुए पक्का अतिक्रमण एवं पीलीभीत बाईपास पर चावड़ गॉव के पास 02 अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा वायु सेना स्टेशन, बरेली की चाहरदीवारी के चारों ओर हुए अतिक्रमणों को उ प्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए हटाये जाने कार्रवाई की गयी। साथ ही विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी गयी है कि वायु सेना स्टेशन, बरेली के निकट जो भी निर्माणकर्ता अवैध निर्माण करता पाया जायेगा उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


बाबू खॉ, रईस खॉ आदि द्वारा पीलीभीत बाईपास पर चावड़ गॉव के पास लगभग 4 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, विद्युत पोल एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य कराया जा रहा था। नन्हें खॉ आदि द्वारा पीलीभीत बाईपास पर चावड़ गॉव के पास लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के मिट्टी भराई आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य कराया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए बरेली विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्तागण अनिल कुमार, रमन अग्रवाल, सीताराम, अजीत साहनी आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी।
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को सचेत किया है कि अवैध निर्माणकर्ता/अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध भविष्य में भी अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध निर्माणो/अतिक्रमणों के विरूद्व प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नही बरती जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!