ABVP ने छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में लखनऊ प्रशासन का पुतला फूंका

लव इंडिया, मुरादाबाद। लखनऊ के श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस अमानवीय कृत्य के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मुरादाबाद महानगर के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन का पुतला दहन किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि “छात्रों की आवाज को दबाने के लिए प्रशासन द्वारा की गई इस बर्बर कार्रवाई की ABVP कड़ी निंदा करती है। यदि शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो ABVP मुरादाबाद सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।”

छविनाथ अरोड़ा ने स्पष्ट किया है कि छात्रहितों की लड़ाई को किसी भी कीमत पर दबाने नहीं दिया जाएगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदर्शन मे महानगर संगठन मंत्री अनुभव भारद्वाज, महानगर सहमंत्री छविनाथ अरोरा,प्रसून माथुर,साहिल कठेरिया ,रोबिन चौधरी ,आयुष चौधरी ,अनमोल शर्मा ,शिवा चहल, शिवम ठाकुर, अनमोल,विषाद भास्कर, नैतिक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!