मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के तेवर से डर गए अफसर

Uttar Pradesh

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। के दौरान जिलाधिकारी के तेवर देखकर अफसरों की रूह फना हो गई

इस दौरान जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम ग्रामीण एवं शहरी, सीएनडीएस, राजकीय निर्माण निगम, यूपीपीसीएल, आयुष विभाग, सिडको, जिला पंचायत, डीआईओएस इत्यादि के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की प्रगति में कमी है वह अपनी प्रगति में तेजी लाएं। सभी कार्यदाई संस्थाएं अपना निर्माणाधीन कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समय से पूर्ण करें जिससे कार्य में गति आए। जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक धनराशि वाली परियोजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं अधिक समय से निर्माणाधीन है उनका निर्माण कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए। जिससे जनमानस को उस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाएं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *